मिले ये 5 संकेत तो समझ जाइए वो नहीं हैं आपके लायक

By मेघना वर्मा | Published: June 22, 2020 10:58 AM2020-06-22T10:58:32+5:302020-06-22T10:58:32+5:30

प्यार या शादी करने के कुछ समय बाद अगर आपको एहसास होने लगे कि आपकी आजादी पर या आपके सपनों पर पार्टनर ने ताला लगा दिया है या आपको कोई कंट्रोल कर रहा है तो आपको इस रिश्ते के बारे में फिर से सोचना चाहिए।

sings that He Doesn’t Deserve You, sings that he or she is not your type | मिले ये 5 संकेत तो समझ जाइए वो नहीं हैं आपके लायक

मिले ये 5 संकेत तो समझ जाइए वो नहीं हैं आपके लायक

Highlightsप्यार करने वाले लोग एक साथ ग्रो करना चाहते हैं। आपका पार्नटर ऐसा होना चाहिए कि आपकी हॉबी और आपके सपनों का सम्मान करे।

कभी-कभी हम एक ऐसे रिश्ते में बंध जाते हैं जो हमेशा दर्द देते हैं। शुरुआत में तो सब कुछ सही चलता है मगर कुछ दिनों बाद छोटी से छोटी चीजों पर आपका पार्टनर आपको रोकने टोकने लगता है। सिर्फ यही नहीं वो आपको कंट्रोल भी करने लगता है। आप उनसे प्यार बहुत करती हैं मगर इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पाती कि आपको डिजर्व नहीं करते।

आप इतने खुले विचारों और सोच वाली और वो संकुचित सा सोचने वाले। आपने उनको पूरा स्पेस दिया मगर वो आपके मी टाइम में हर बार दखलअंदाजी करते हैं। कहीं दोस्तों के साथ आप अकेले जाएं तो हर वक्त का अपडेट उन्हें चाहिए होता है। उनकी ये छोटी से छोटी हरकत ही आपको ये संकते करता है कि वो आपके लिए नहीं बने हैं।

आइए आपको कुछ ऐसे ही संकेत बताने जा रहे हैं जिससे समझ आता है कि वो आपके लिए नहीं बने हैं-

1. आपको खुद पर ही शक करवाते हैं

ऐसे लोग अक्सर आपके कामों पर या आपके अबिलिटी पर सवाल उठाते हैं। आपको सपोर्ट करने के बजाए आपसे बार-बार यही कहते फिरते हैं कि तुम ऐसा नहीं कर पाओगी या जो तुमने सोचा है गलत सोच रही हो। आपको आपके ही फैसले पर वो गलत साबित कर देते हैं।

2. आपको नहीं फील होती बराबरी

जब आप एक रिश्ते में होते हैं तो आप दोनों को अपना 50-50 परसेंट देना होता है और आप दोनों ही बराबरी के हकदार होते हैं। मगर यदि आपको इस रिश्ते में नहीं लग रहा है कि आप बराबरी साझा करते हैं तो ये आपके रिश्ते को फिर से शुरू करने या खत्म करने का संकेत हो सकता है।

3. आपके सपनों को करते हैं हमेशा क्रिटिसाइज

आपका पार्नटर ऐसा होना चाहिए कि आपकी हॉबी और आपके सपनों का सम्मान करे। जितना संभव हो सकते उस सपने को पाने में आपका सपोर्ट करे। ऐसा ना हो कि आपकी हर बातों को क्रिटसाइज करता रहे। 

4. सिर्फ खुद पर ही रहे फोकस

प्यार करने वाले लोग एक साथ ग्रो करना चाहते हैं। आप दोनों भले ही अलग फील्ड से हों लेकिन दोनों ही एक-दूसरे की तरक्की चाहते हैं। मगर आपका पार्टनर अगर सिर्फ खुद पर ही फोकस रहे (इसमें प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों चीजें शामिल हैं) तो आपको उनसे खुलकर बात करनी चाहिए।

5. हर बात पर बोलते हों झूठ

कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें लोग छुपाकर नहीं रखते बस बताते नहीं। उन चीजों को डिस्कस करने का कोई फायदा नहीं होता उल्टा दिल दुखता है। मगर आपका पार्टनर अलग आपसे हर बात पर झूठ बोलें और आप उन्हें पकड़ लें तो ये एक रेड सिग्नल हो सकता है। 

Web Title: sings that He Doesn’t Deserve You, sings that he or she is not your type

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे