आपके बेस्ट फ्रेंड को हो गया है आपसे प्यार, इन 5 इशारों से समझिए उनके दिल की बात

By मेघना वर्मा | Published: March 23, 2020 10:48 AM2020-03-23T10:48:13+5:302020-03-23T10:48:13+5:30

कई बार ऐसा भी होता है कि आपके बेस्ट फ्रेंड को ही आपसे प्यार हो जाता है मगर इसका अंदाजा आपको नहीं चल पाता। कुछ इशारों से आप इस बात को समझ सकते हैं कि आपके बेस्ट फ्रेंड को आपसे प्यार हो गया है।

signs your best friend is in love with you in hindi | आपके बेस्ट फ्रेंड को हो गया है आपसे प्यार, इन 5 इशारों से समझिए उनके दिल की बात

आपके बेस्ट फ्रेंड को हो गया है आपसे प्यार, इन 5 इशारों से समझिए उनके दिल की बात

Highlightsरिश्तों में पजेसिव होना नई बात नहीं मगर दोस्ती में पजेसिव होना गलत है। जब आपका दोस्त आपको हर बात पर प्रायोरिटी देने लगे।

दोस्त जिंदगी में बहुत मायने रखते हैं। वो दोस्त ही होते हैं जो आपका मूड झट से ठीक कर देते हैं। वो दोस्त ही होते हैं जिनके साथ आप कोई भी बात शेयर कर सकते हैं। प्यार की शुरुआत भी दोस्ती से होती है ऐसा भी बहुत से लोगों का मानना है। दोस्त के साथ लगाव धीरे-धीरे कब प्यार में बदल जाता है पता ही नहीं चलता। 

कई बार ऐसा भी होता है कि आपके बेस्ट फ्रेंड को ही आपसे प्यार हो जाता है मगर इसका अंदाजा आपको नहीं चल पाता। कुछ इशारों से आप इस बात को समझ सकते हैं कि आपके बेस्ट फ्रेंड को आपसे प्यार हो गया है और वो धीरे-धीरे आपके साथ और ज्यादा अटैचमेंट महसूस करने लगा है।

आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ इशारें जिनकी मदद से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपके बेस्ट फ्रेंड को आपसे प्यार हो गया है-

1. जब स्पेशल फील करवाने लगें

दोस्त वो होता है जिसके सामने किसी भी तरह की फॉरमेलिटी नहीं होती। मगर बीते कुछ दिनों से आपका दोस्त आपको स्पेशल फील करवाने लगे तो समझिए कुछ तो गड़बड़ है। आप चाहें तो आप इस विषय पर उनसे खुलकर बात कर सकते हैं। 

2. सारे दोस्तों के बीच आपको देने लगें प्रायोरिटी

जब आपका दोस्त आपको हर बात पर प्रायोरिटी देने लगे। जैसे खाने की जगहों पर या घूमने की जगहों पर तब भी आप समझ सकते हैं कि आपका दोस्त की फीलिंग आपके लिए चेंज हो रही है। 

3. जब हो जाएं पजेसिव

रिश्तों में पजेसिव होना नई बात नहीं मगर दोस्ती में पजेसिव होना गलत है। जब आपका दोस्त आपको लेकर पजेसिव होने लगे तो भी आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके दिल में आपके लिए नजदीकियां और बढ़ने लगी हैं। 

4. रोक-टोक करने लगें

किसी पर भी रोक-टोक करना सही नहीं। अगर आपका दोस्त आप पर कहीं आने कहीं जाने या किसी से मिलने के लिए रोक-टोक करने लगे तो आप उनसे इस बारे में बात कर सकते हैं। अगर आप भी उनके लिए ऐसा कुछ फील करती हैं तो आप उनसे इस बारे में खुलकर बात कर सकते हैं। 

5. आपसे मिलने का ढूंढने लगें बहाना

आपका बेस्ट फ्रेंड आपसे प्यार करने लगा है इस बात का अंदाजा आप इस चीज से भी लगा सकते हैं कि वो आपसे मिलने का बहाना ढूंढने लगें। या आपके फोन पर या मैसेज पर बात करने का बहाना ढूंढने लगे तब भी आप उनसे इस विषय पर खुलकर बात कर सकते हैं। 

Web Title: signs your best friend is in love with you in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे