रिश्ते में बेहद जरूरी होती हैं ये 3 खास बातें, वरना निभाना होगा मुश्किल
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 17, 2019 10:18 IST2019-09-17T10:18:07+5:302019-09-17T10:18:07+5:30
शादी से जुड़ें कुछ भ्रम भी होते है। ये भ्रम शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद भी कर सकते हैं। ऐसे में इन सब से बचना जरूरी है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि शादीशुदा जिंदगी को बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

keys to a Successful Relationship
ऐसा कहते हैं कि शादी दो लोगों का मेल है। दो लोग शादी के बंधन के बाद एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ निभाते हैं। दो लोगों का भरोसा, प्यार और समर्पण ही शादी को मजबूत बनाता है।
लेकिन शादी से जुड़ें कुछ भ्रम भी होते है। ये भ्रम शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद भी कर सकते हैं। ऐसे में इन सब से बचना जरूरी है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि शादीशुदा जिंदगी को बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
शब्दों से बयां करें प्यार
यह बात सच है कि प्यार में रहे लोग एक-दूसरे की बात को बिना कहें समझ जाते हैं। लेकिन हर बार यह बात मुमकिन नहीं होता। हमें अपने लाइफ पार्टनर को खुद की इच्छाओं, जरूरतों, अपेक्षाओं के बारे में बताना चाहिए।
बिना बताएं कोई भी बात को समझना बेहद मुश्किल होता है। आपकी बातें ही हैं जो आपके साथी को बताएंगी कि आप अपने रिश्ते में क्या चाहते हैं।
प्यार पाने के लिए प्यार देना भी जरूरी
किसी भी रिश्ते में प्यार का होना बेहद जरूरी है। रिश्ते में कभी-कभी पार्टनर की पसंद की चीजें भी करना चाहिए, चाहें आपका मन हो या ना हो। कई बार पार्टनर की कोई बात हमें बेहद बुरी लग जाती है लेकिन ना चाहते हुए भी हमें मुस्कुराना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्यार पाने के लिए प्यार देना भी पड़ता है। इससे दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा।
साथी की गलतियों को सुधारे
रिश्ते में गलतियां तो होती रहती हैं। अपने पार्टनर की गलतियों को जरूर बताना चाहिए लेकिन ब्लेम गेम नहीं खेलना चाहिए। जब आप पार्टनर की गलतियां बताएं तो उसे प्यार से समझाएं। साथ ही उनकी अच्छी चीजों को भी उन्हें बताएं। इस बात का ध्यान रहे कि आलोचना का तरीका सही हो। गलतियां बताने का मतलब यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर को नीचा दिखा रहे हैं।


