Relationship Tips: जिसे आप पसंद करते हैं उसके साथ पहली डेट पर साथ जाना किसी को भी थोड़ा सा नर्वस बना सकता है। ऐसे में अगर आप अपने क्रश के साथ पहली बार कहीं जाने वाले हैं या कुछ खास करने वाले हैं तो आप के मन में भी तरह-तरह की बातें आ रही होंगी। ऐसा होना लाजमी है। लोग कई बार फर्स्ट डेट को लेकर काफी एक्साइटेड होते हैं। हालांकि, जरूरी है कि पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो आप अपनी फीलिंग्स को थोड़ा सा कंट्रोल में रखें।
इसलिए चाहे तो आप नर्वस हों या फिर एक्साइटेड अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल में रखकर ही सामने वाले के साथ डेट पर जाएं और इस दौरान नॉर्मल ही पेश आएं। इसी क्रम में इस आर्टिकल में बताया जा रहा है कि अगर आप अपने क्रश के साथ पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो उनसे यहां बताए गए 7 बेकार से सवाल न करें। इससे आपकी बात बनने से पहले ही बिगड़ सकती है। तो आइए जानते हैं कि वो 7 सवाल कौन से हैं।
(1) अगर आप किसी लड़की को पहली बार डेट पर लेकर जा रहे हैं तो उससे ये सवाल कभी न पूछें कि उसने इतना सारा मेकअप क्यों किया हुआ है। दरअसल, ये बात सामने वाले को खराब लग सकती है क्योंकि मेकअप करना या न करना उसकी पर्सनल चॉइस है। ऐसे में अगर आप उसके लुक्स पर कमेंट करेंगे तो इससे आपकी छवि बुरी बनेगी।
(2) सामने वाले से कभी ये सवाल न करें कि वो सिंगल क्यों है। इस सवाल को करने से इसलिए बचना चाहिए क्योंकि ये किसी की निजी जिंदगी में दखलंदाजी करना हुआ। कोई सिंगल है या नहीं ये इंसान पर खुद निर्भर करता है। दरअसल, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में इस तरह के सवाल को पहली मुलाकात पर कभी नहीं पूछना चाहिए।
(3) आप वर्जिन हैं या नहीं, ये भी एक बेतुका सवाल है। ध्यान रखिए कि आपको कभी भी किसी की निजी जिंदगी में दखल नहीं देनी है। हो सकता है कि ये सवाल सुनकर सामने वाला आपसे नाराज हो जाए।
(4) आपसे पहले आपके कर्ष ने किसको-किसको डेट किया है, ये सवाल भी कभी मत पूछें। हो सकता है कि समय के साथ सामने वाला आपको सबकुछ अपने आपसे बता दे लेकिन आपका इस तरह से अपनी तरफ से पहली मुलाकात में पूछना उन्हें अनकम्फर्टेबल कर सकता है।
(5) आपको कौन सी पोजीशन पसंद है? ये सवाल तो भूलकर भी न पूछें। इससे पहली डेट पर आपकी इमेज खराब हो सकती है।
(6) आप अपने करियर में कुछ बेहतर क्यों नहीं करते? कुछ लोग चाहते हैं कि उनके साथी अधिक महत्वाकांक्षी हों, लेकिन उनके करियर का चुनाव उनका निर्णय है और आपको इसे नियंत्रित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
(7) आपका प्रेजेंट सैलरी या आपका पे पैकेज कितना है? लड़कियों और लड़कों दोनों को यह पूछने से बचना चाहिए क्योंकि इससे मुलाकात एक लेन-देन के रिश्ते की तरह लगती है।
लगभग हर व्यक्ति अपने जीवन के प्यार को पूरा करने की उम्मीद में डेट पर जाता है। इसलिए, आपको यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए कि उनके पास आपके साथ एक सुखद अनुभव हो क्योंकि यह दूसरी डेट की गारंटी भी दे सकता है!