पेरेंट्स से शादी के बाद कभी ना शेयर करें ये 3 बातें, हैप्पी मैरिड लाइफ में पड़ सकती है दरार

By मनाली रस्तोगी | Published: February 5, 2022 06:07 PM2022-02-05T18:07:54+5:302022-02-07T10:06:28+5:30

लाइफ में पेरेंट्स और बच्चों को एक-दूसरे से हर बात शेयर करना कोई गलत चीज नहीं लगती। एक पॉइंट पर देखा जाए तो ये बात अच्छी है, लेकिन जब बच्चों की शादी हो जाती है तो मैरिड लाइफ के लिहाज से ये बिल्कुल ठीक नहीं है।

never share these three things with your parents after marriage | पेरेंट्स से शादी के बाद कभी ना शेयर करें ये 3 बातें, हैप्पी मैरिड लाइफ में पड़ सकती है दरार

पेरेंट्स से शादी के बाद कभी ना शेयर करें ये 3 बातें, हैप्पी मैरिड लाइफ में पड़ सकती है दरार

Highlightsशादी के बाद कभी भी अपनी रोजमर्रा की चीजों के बारे में पेरेंट्स से बात नहीं करनी चाहिएआपसी रिश्तों के बारे में ना करें बात

बच्चों को बचपन से ये बात सिखाई जाती है कि आप अपने पेरेंट्स से कोई बात ना छिपाएं। जब तक बच्चे बड़े नहीं हो जाते तब तक तो ये बात अच्छी लगती है। मगर बाद में बच्चों को पता नहीं चलता कि कब उन्हें पेरेंट्स को हर बात बताने की आदत पड़ जाती है। यही नहीं, आगे की लाइफ में पेरेंट्स और बच्चों को एक-दूसरे से हर बात शेयर करना कोई गलत चीज नहीं लगती। एक पॉइंट पर देखा जाए तो ये बात अच्छी है, लेकिन जब बच्चों की शादी हो जाती है तो मैरिड लाइफ के लिहाज से ये बिल्कुल ठीक नहीं है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिये जानिए कि शादी के बाद बच्चों को कौन सी पांच बातें कभी भी अपने पेरेंट्स से शेयर नहीं करनी चाहिए।

मत दीजिये रोजाना अपडेट्स

शादी के बात बहुत सी चीजें बदल जाती हैं, लेकिन कभी भी अपनी रोजमर्रा की चीजों के बारे में पेरेंट्स से बात नहीं करनी चाहिए। ये बात लड़का और लड़की दोनों पर लागू होती है। अगर आप हर बात अपने मायके में बतायेंगी तो सामने वाले के लिए आपके पेरेंट्स की भी वहीं सोच बन जाएगी तो आप उन्हें बताना चाह रही हैं। ऐसे में लड़के को चाहिए कि पति-पत्नी के बीच हुई हर बात को अपनी मां या पापा से ना शेयर करें। दरअसल, आप उन्हें जैसा बताएंगे तो वो भी बहू के लिए वैसा ही सोचने लगेंगे। 

परिवार के आपसी रिश्तों के बारे में

कुछ दिक्कतें तो हर परिवार में होती है। ऐसे में आपसी रिश्तों में मनमुटाव होना भी स्वाभाविक होता है। इसी क्रम में कई दफे घर के सदस्य एक-दूसरे से बातचीत करना भी छोड़ देते हैं। मगर इस बारे में कभी अपने परिजनों को आपसी मनमुटाव के बारे नहीं बताना चाहिए। दरअसल, कई बार ऐसी बातें बताना ना सिर्फ इम्बैरेसिंग हो जाता है बल्कि इससे रिश्ते भी काम्प्लेक्स हो जाते हैं।

पति पत्नी के बीच कैसी है इंटिमेसी?

पति-पत्नी को इस विषय में अपने पेरेंट्स से बात करने से बचना चाहिए। दरअसल, अगर आपमें से कोई अपने पेरेंट्स से यह बातें शेयर करेगा और फिर अगर वो आप दोनों के बीच पड़ते हैं तो हो सकता है कि इससे आपका रिश्ता और खराब हो जाए। दरअसल, जरूरी नहीं कि शादी के शुरुआती समय में आप दोनों की ट्यूनिंग अच्छी हो। ऐसे में अगर कोई तीसरा आपके बीच में आएगा तो हो सकता है कि चीजें और बिगड़ जाएं।

Web Title: never share these three things with your parents after marriage

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे