शादी के बाद इन बातों को हमेशा राज ही रहने दें, वरना टूट सकता है रिश्ता

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 27, 2018 02:08 PM2018-09-27T14:08:35+5:302018-09-27T14:08:35+5:30

Never share these Secrets with your life Partner: नमें से कुछ राज ऐसे हैं जिसे यदि सामने वाली ने उजागर कर दिया तो दांपत्य तबाह हो सकता है।

Never share these things about your life with anyone | शादी के बाद इन बातों को हमेशा राज ही रहने दें, वरना टूट सकता है रिश्ता

शादी के बाद इन बातों को हमेशा राज ही रहने दें, वरना टूट सकता है रिश्ता

(किरण बाला)

प्राय: हम अपने मन की बात किसी भी मित्र, परिचित, पड़ोसन या रिश्तेदार से साझा करती हैं। कई बार हम कुछ गोपनीय या राजदार बात भी उन्हें बता देती हैं और उनसे वादा लेती हैं कि वे इसे उजागर नहीं करेंगी। ऐसे में चाहे जो हो जाए, राज को राज ही रहने दिया जाना चाहिए अन्यथा इससे कोई बड़ा तूफान उठ खड़ा हो सकता है।

जब हमें सामने अपनी सहेली पर पूरा यकीन या भरोसा होता है कि वह यह बात अपने तक ही रखेगी, तो ही हम उसे वह बताती हैं। कई बार हम उसे कसम देती हैं कि वह इसे किसी को नहीं बताएगी या वह स्वयं अपनी मर्जी से कसम खाकर कहती है कि इस राज को वह राज ही रहने देगी। लेकिन मौका आने पर वह राज उगल भी सकती है। इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है।

किसी की निजी या गोपनीय बात को सार्वजनिक करना बुरी और निंदनीय बात है। यह उसके साथ विश्वासघात है, धोखा है। यदि कोई ऐसा करती है तो इससे सामने वाली का उस पर से विश्वास उठ जाएगा। क्योंकि उसने आपको अपना समझकर राज बताया था।

हम जिसे अपना शुभचिंतक या हितैषी समझती हैं, उसी के सामने अपने आपको खुली किताब की भांति पेश करती हैं। इसमें अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें भी हो सकती हैं। कुछ शादी के पहले की और कुछ बाद की भी।

ये भी पढ़ें: इन 5 सवालों के जवाब में छिपा है आपके रिश्ते का फ्यूचर

कुछ पति-पत्नी के बीच होने वाली अनबन की तो कुछ विवाहेतर संबंधों की। इनमें से कुछ राज ऐसे हैं जिसे यदि सामने वाली ने उजागर कर दिया तो दांपत्य तबाह हो सकता है। उनकी निजी जिंदगी नर्क बन सकती है।

कहते हैं कि महिलाओं के पेट में बात पचती नहीं और जब तक वे किसी अन्य को बता नहीं देतीं, उन्हें चैन नहीं मिलता। यानी वे बेचैन रहती हैं। यदि आपके पेट में भी कोई बात नहीं पचती, तो उसे पचाना सीखें। ऐसा करना आपके हित में है। अन्यथा जिसकी बात आप चटखारे लेकर  दूसरों को बता रही हैं, वह आपसे खफा हो जाएगी और आपसी संबंधों में दरार पड़ जाएगी।

English summary :
Never share these Secrets with your life Partner: Making a public or confidential thing public is bad and malicious. This is betrayal with her, cheating. If someone does this, the front of him will get confidence from the front. Because he told you the secret as your own.


Web Title: Never share these things about your life with anyone

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे