क्या अपनी ही राशि वाले से प्यार या शादी करनी चाहिए? जानें क्या कहती है एस्ट्रोलॉजी

By गुलनीत कौर | Published: January 9, 2019 10:19 AM2019-01-09T10:19:40+5:302019-01-09T10:19:40+5:30

क्या हमें हमारी ही राशि वाले शख्स के साथ प्यार करना चाहिए? क्या एक जैसी राशि के दो लोगों की शादी सफ़ल होती है? क्या वे एक दूसरे कोज समझ पाते हैं?

Love, relationship, marriage and compatibility between couples of same zodiac signs | क्या अपनी ही राशि वाले से प्यार या शादी करनी चाहिए? जानें क्या कहती है एस्ट्रोलॉजी

क्या अपनी ही राशि वाले से प्यार या शादी करनी चाहिए? जानें क्या कहती है एस्ट्रोलॉजी

प्यार या शादी, इसके लिए हम पार्टनर का चयन करते समय कई बातों का ध्यान रखते हैं। पहली नजर में तो केवल शारीरिक आकर्षण ही सब कुछ होता है। किन्तु इसके बाद धीरे धीरे उनकी पसंद और अन्य अच्छी-बुरी बातों का जाना जाता है। इसके बाद हम अपने फैसले पर पक्के हो जाते हैं। लेकिन इन बातों के अलावा पार्टनर का चुनाव करने के लिए ज्योतिष शास्त्र (एस्ट्रोलॉजी) भी हमारी मदद करता है।

एस्ट्रोलॉजी की मानें तो राशि अनुसार जोड़ियां बनाना उसकी सफलता या असफलता को बनाता है। तो आपकी राशि के हिसाब से किस राशि के साथ प्यार या शादी में आपकी बनेगी, यह जाना जा सकता है। लेकिन क्या हमें हमारी ही राशि वाले शख्स के साथ प्यार करना चाहिए। क्या एक जैसी राशि के दो लोगों की शादी सफ़ल होती है? आइए जानते हैं बारह राशियों के माध्यम से:

मेष की मेष राशि से शादी (Aries & aries love compatibility)

- दोनों फायर साइन हैं। इसलिए प्यार का भरपूर जोश रहेगा
- दोनों को एक दूसरी की पर्सनालिटी खूब अट्रैक्ट करती है
- लेकिन फायर साइन होने के चलते दोनों को गुस्सा भी बराबर का आता है

वृषभ की वृषभ राशि से शादी (Taurus & taurus love compatibility)

- ये एक अर्थ (पृथ्वी) साइन है, इन दो राशियों का रिश्ता लंबा चलता है
- एक ही राशि के होने से दोनों की पसंद भी एक जैसी है, यह एक बड़ा फ़ायदा है
- दोनों को रिलेशनशिप में बैलेंस बनाए रखना आता है

यह भी पढ़ें: साल 2019 में गुरु ग्रह का 12 राशियों की लव लाइफ पर होगा प्रभाव, तुला, मकर राशि की बदलेगी जिंदगी

मिथुन की मिथुन राशि से शादी (Gemini & gemini love compatibility)

- मिथुन राशि के लोगों का दोहरा व्यक्तित्व होने के कारण इस जोड़ी की सफलता के बारे में कहना मुश्किल हो जाता है
- जब तक दोनों में रिश्ते को लेकर जोश है, सब सही चलेगा
- लेकिन एक के भी पीछे हो जाने से बोरियत आएगी और रिश्ता फीका पड़ जाएगा

कर्क की कर्क राशि से शादी (Cancer and cancer love compatibility)

- दोनों संवेदनशील हैं और भावनाओं को समझते हैं। यह एक अच्छा साइन है
- मगर कई बार दोनों अपने ही मूड को संभाल नहीं पाते तो सामने वाले को क्या देखेंगे
- इसलिए इन्हें इमोशंस को कंट्रोल करना सीखना होगा, रिश्ता लंबा चलेगा

सिंह की सिंह राशि से शादी (Leo and leo love compatibility)

- अगर आप सिंह राशि से हैं तो गलती से भी सिंह राशि वाले से प्यार या शादी ना करें
- दोनों फायर साइन हैं, दोनों में अहम कूट-कूटकर भरा है, दोनों जिद्दी हैं
- ये दोनों लाइव बम की तरह हैं जो कभी भी एक दूसरे पर फट सकते हैं

कन्या की कन्या राशि से शादी (Virgo & virgo love compatibility)

- ये 'मेड फॉर ईच अदर' जोड़ी है, यानी जो एक दूजे के लिए ही बने हैं
- दोनों की समझदारी से रिश्ता सही चलता है, कोई बड़ी दिक्कत नहीं आती है
- और अगर कोई दिक्कत भी आए तो दोनों की ओर से उसे सुलझाने की पूरी कोशिश की जाती है

तुला की तुला राशि से शादी (Libra & libra love compatibility)

- इन दो लोगों की जोड़ी तभी चल सकती है अगर ये एक दूसरे की कमियों को अपना लें
- इसके बाद इन दोनों के बीच का प्यार कभी कम नहीं होगा क्योंकि ये खुले दिल से प्यार करते हैं
- कुछ ही समय में इन दोनों के बीच गहरा रिश्ता बन जाता है जो कभी टूट नहीं सकता

वृश्चिक की वृश्चिक राशि से शादी (Scorpio and scorpio love compatibility)

- दोनों में प्यार का भरपूर जोश इन्हें रिश्ते में कभी बोरियत को महसूस नहीं होने देगा
- इस कपल में सेक्स को लेकर बेहद उत्सुकता देखी जा सकती है
- झगड़े कम नहीं होंगे लेकिन दिल में गहरा प्यार होने के कारण आसानी से अलग भी नहीं होंगे

यह भी पढ़ें: प्यार में दिल तोड़ने में माहिर होते हैं इन 6 राशियों के लोग, पीछे मुड़कर भी नहीं देखते

धनु की धनु राशि से शादी (Sagittarius and sagittarius love compatibility)

- दोनों ही एक दूसरे के साथ वक्त बिताना एन्जॉय करते हैं
- फायर साइन होने की वजह से प्यार और सेक्स को लेकर भरपूर जोश है
- लेकिन किसी एक ने भी अगर दूसरे को कंट्रोल करने की कोशिश की, तो रिश्ता खराब हो जाएगा

मकर की मकर राशि से शादी (Capricorn and capricorn love compatibility)

- एक ही साइन होने के कारण एक दूसरे की जरूरतों और खुशियों को समझते हैं
- एक दूसरे को हर पल सपोर्ट करते हैं और दिल से लगाव रखते हैं
- लेकिन इसके चलते अगर एक दूसरे की जिन्दगी में दखल दिया, तो रिश्ता खराब हो जाता है

कुंभ की कुंभ राशि से शादी (Aquarius and aquarius love compatibility)

- आसमान में उड़ते हुए आजाद परिंदों की तरह होती है ये जोड़ी
- दोनों एक दूसरे की सोच और ख्यालों का सम्मान करते हैं
- मगर इनका मूड अचानक बदलता है जो रिश्ते के लिए घातक साबित होता है

मीन की मीन राशि से शादी (Pisces and pisces love compatibility)

- अपनी और पार्टनर की भी अगर पारदर्शी सोच हो तो दिल को खुशी मिलती है, कुछ ऐसी ही है ये जोड़ी
- एक दूसरे की जरूरत, सपनों का सम्मान करते हुए उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं
- लेकिन इनके स्वभाव की तरह ही इनका रिश्ता कैसा चलेगा, यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है

Web Title: Love, relationship, marriage and compatibility between couples of same zodiac signs

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे