Lokmat Valentine's Day Special: इस वैलेंटाइन डे जुड़िए लोकमत के साथ और लुटा दीजिए इन 5 स्पेशल लोगों पर अपना प्यार

By मेघना वर्मा | Updated: February 13, 2020 13:39 IST2020-02-13T13:39:32+5:302020-02-13T13:39:32+5:30

क्यों ना इस बार वैलेंटाइन डे पर कुछ ऐसे लोगों से प्यार करें जो हम पर सदियों से प्यार लुटाते आए हैं। लोकमत की मुहीम #PyaarBantateinChalo का आप भी हिस्सा बनिए और लिख भेजिए हमें अपनी कहानी।

Lokmat Valentine's Day Special: this Valentine's Day spend your time with these and share your love with them | Lokmat Valentine's Day Special: इस वैलेंटाइन डे जुड़िए लोकमत के साथ और लुटा दीजिए इन 5 स्पेशल लोगों पर अपना प्यार

Lokmat Valentine's Day Special: इस वैलेंटाइन डे जुड़िए लोकमत के साथ और लुटा दीजिए इन 5 स्पेशल लोगों पर अपना प्यार

Highlightsप्यार की जरूरत हर किसी को है। ये कहना गलत नहीं है कि पेड़-पौधों की वजह से हम सांसें ले रहे हैं।

वैलेंटाइन, शब्द सुनते ही दिमाग में सबसे पहला जो शब्द आता है वो है प्यार। प्यार, एक वो एहसास सो ना सिर्फ इंसान के लिए जरूरी है बल्कि इस दुनिया में सभी लिविंग ऑब्जेक्ट इसके हकदार हैं। बचपन में पैदा होने से लेकर बड़े होने तक प्यार के मायने और इसकी परिभाषा हमारे लिए बदलती रहती हैं। मां-बाप, भाई-बहन, प्रेमी-प्रेमिका और दोस्त। इन सभी से प्यार करना और इन्हें प्यार देने का नाम ही जिंदगी है। 

इस वैलेंटाइन डे पर क्यों ना प्यार की परिभाषा को थोड़ा सा बदलें। क्यों ना इस बार इन सभी के अलावा कुछ ऐसे लोगों से प्यार करें जो हम पर सदियों से प्यार लुटाते आए हैं। जिन्होंने कभी हमसे किसी प्यार की मांग तो नहीं की मगर वो हमारे प्यार के हकदार हैं। क्यों ना इस वैलेंटाइन उनको भी प्यार दें जो हमारा ख्याल रखते हैं और बदले में हमसे थोड़ा सा प्यार और थोड़ी सी देखभाल चाहते हैं। 

आइए आज खुद से थोड़ा सा वक्त चुराएं और उन्हें वक्त दें जो इतने वक्त से हमारे लिए तत्पर रहे हैं। आइए इस वैलेंटाइन लोकमत के साथ मिलकर #PyaarBantateinChalo की इस मुहीम को हमारे साथ आगे बढ़ाइए और इन लोगों में अपना प्यार बांटिए। 

1. प्रकृति से प्यार

प्रकृति, सालों से हम पर अपना प्यार लुटाती आई है। पेड़-पौधे हमारी जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा हैं। ये कहना गलत नहीं है कि पेड़-पौधों की वजह से हम सांसें ले रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि इस वैलेंटाइन डे पर आप प्रकृति के साथ कुछ समय बिताइए और उन्हें प्यार बांटिए। इस वैलेंटाइन, एक पौधे कि जिम्मेदारी लीजिए और उसे प्यार से सींच कर बड़ा कीजिए।

2. बेजुबानों से प्यार

रास्तों पर अक्सर आप को बेजुबान दिख जाएंगे। जिन्हें देखकर हम अक्सर आगे निकल जाते हैं। उन्हें भी आपके प्यार की जरूरत होती है। इस वैलेंटाइन एक पैकेट पेडीग्री खरीदिए और उन बेजुबानों को प्यार से खिला दीजिए। अगर आपके घर पर कोई बिल्ली है तो उसे एक कप दूध दीजिए। प्यार हर किसी को चाहिए। फिर चाहे वो बेजुबान ही क्यों ना हो। 

3. जरूरतमंदों से प्यार

अक्सर आप अपने सामने आने वाले जरूरत मंदों झिड़क देते हैं। इस वैलेंटाइन क्यों ना उनके लिए कुछ समय निकालें और उन्हें पेट भर खाना खिला दें। आप चाहें तो घर से खाना बना कर भी ले जा सकते हैं या उन्हें बाहर से भी खाना खिला सकते हैं। आपका ये कदम किसी को एक वक्त का भर पेट खाना दिला सकते हैं। 

4. ओल्ड ऐज होम पर में थोड़ा सा समय

प्यार की जरूरत हर किसी को है। इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के साथ ही ओल्ड ऐज होम जाइए। वहां लोगों से बात कीजिए, कुछ उनका दर्ज साझा कीजिए-कुछ अपना कहिए। यकीन मानिए, इससे ना सिर्फ उनका मन हल्का होगा बल्कि आपको भी बहुत खुशी मिलेगी। बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा।

5. दिव्यांगों से प्यार

हां उनके शरीर का कोई अंग भले ही विकलांग हो मगर उनका दिल भी प्यार चाहता है। कभी उनके मन में झांकिए और देखिए वो भी आपके प्यार की उम्मीद लगाएं बैठें हैं। इस वैलेंटाइन दिव्यांगों संग बिताया आपका थोड़ा सा समय उनकी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल भी हो सकता है। प्यार ही तो है जितना खुले दिल से लुटाएंगे उतना ही वापिस भी मिलेगा।

Web Title: Lokmat Valentine's Day Special: this Valentine's Day spend your time with these and share your love with them

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे