लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी कर सकते हैं सेक्स लाइफ को इंजॉय-पढ़ें ये 7 टिप्स

By मेघना वर्मा | Updated: December 20, 2019 06:48 IST2019-12-20T06:48:53+5:302019-12-20T06:48:53+5:30

आप चाहें तो अपने पार्टनर को कुछ सेक्सी गिफ्ट भी भेज सकते हैं। इसमें आपके सॉक्स, या आपका पर्फ्यूम या एक नॉटी नोट भी हो सकता है।

how to Maintain Your Sex Life In A Long-Distance Relationship | लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी कर सकते हैं सेक्स लाइफ को इंजॉय-पढ़ें ये 7 टिप्स

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी कर सकते हैं सेक्स लाइफ को इंजॉय-पढ़ें ये 7 टिप्स

Highlightsआज के रिश्तों को देखा जाए तो दूर-दूर रहने वाले लोगों के बीच बहुत सी चीजों के लेकर अक्सर झगड़े होते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस का असर आपकी सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है। 

आजकल के समय में लोगों के बीच दूरियां बढ़ती है जा रही हैं। अपने करियर को लेकर लोग अपने लव वन्स से दूर रहते हैं। वहीं टेक्नोलॉजी के जमाने में लोगों के बीच लॉन्ग डिसटेंस रिलेशनशिप भी होने लगे हैं। ऐसे में आपके रिलेशनशिप पर इसका सीधा असर दिखाई देता है। लॉन्ग डिस्टेंस का असर आपकी सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है। 

आज के रिश्तों को देखा जाए तो दूर-दूर रहने वाले लोगों के बीच बहुत सी चीजों के लेकर अक्सर झगड़े होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा प्रॉब्लम उनकी सेक्स लाइफ पर होती है। मगर टेक्नोलॉजी के इस दौर में कुछ खास चीजों को ध्यान में रखें तो दूर के रिश्तों में भी हम बेहतर सेक्स लाइफ का मजा ले सकते हैं। 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपनी सेक्स लाइफ को पटरी पर रख सकते हो।

टेक्नोलॉजी का लें सहारा

जिस तरह आज कल लोग टेक्नोलॉजी से जुड़ गए हैं उसी तरह जरूरी है कि इस टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल भी किया जाए। लॉन्ग डिस्टेन्स रिलेशनशिप में आप वीडियो चैट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप सेक्सटिंग करके एक-दूसरे के करीब आ सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ एडल्ड मैसेज शेयर करके भी अपनी सेक्स लाइफ को इंज्वॉय कर सकते हैं।

भेजें NSFW

NSFW(Not Safe For Work) ये ऐसे मैसेजेस या टेक्ट होते हैं जिन्हें प्राइवेट में ही देखा जा सकता है। BUSTLE की रिपोर्ट के मुताबिक इसे आप अपने पार्टनर के साथ शेयर करके अपनी सेक्स लाइफ में रोमांच जगाए रख सकते हैं। साथ ही आप इससे एक-दूसरे के करीब भी हो सकते हैं।

भेजे सेक्सी सरप्राइज

आप चाहें तो अपने पार्टनर को कुछ सेक्सी गिफ्ट भी भेज सकते हैं। इसमें आपके सॉक्स, या आपका पर्फ्यूम या एक नॉटी नोट भी हो सकता है। आपके पार्टनर को आपका ये सरप्राइज बेहद पसंद आएगा। साथ ही आप दोनों एक-दूसरे के और करीब नजर आएंगे।

यूज करें कपल्स ऐप

बहुत से ऐप ऐसे हैं जो खासकर सिर्फ कपल्स के लिए बनाए जाते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले लोगों के लिए ये ऐप बेहद रोमांचक हो सकता है। इस ऐप के जरिए आप अपने पार्टनर से फ्लर्ट कर सकते हैं, उनसे सेक्सटिंग भी कर सकते हैं। 

रचनात्मक बनें

अगर आप स्काइप या वीडियो चैट से सेक्स कर रहे हैं तो हर बार कोशिश करें कि इसे बेहतरीन और रोमांच बनाएं। हर बार एक ही ढंग से या एक ही रवैये से इसे करना बोरिंग हो सकता है। इसलिए आपको रचनात्मक होना जरूरी है। इस सेक्स सेशन को जितना रचनात्मक बनाएंगे उतना ही इन्जवॉए कर पाएंगे।

मिलने का समय करें तय

काम में ऐसा भी क्या फंसे रहना कि अपने पार्टनर के लिए दो दिन का समय ना निकाल पाएं। इसीलिए महीने में कम से कम दो दिन का समय निकालकर अपने पार्टनर से मिलें। आप और आपके पार्टनर के बीच जितना सेक्स की बातें कम होंगी उतना ही आप दोनों इससे दूर होते  जाएंगे। इसलिए कोशिश करें कि महीने में दो दिन अपने पार्टनर के लिए जरूर निकालें और दोनों मिलें।

निकालें अपना समय

म्यूचल मास्टरबेशन के बहुत सारे फायदे होते हैं। ऐसा करने आप और आपके पार्टनर के बीच हुई टेंशन भी थोड़ी कम होगी और आप अपने रिश्ते में भी हल्का महसूस करेंगे। BUSTLE की रिपोर्ट के मुताबिक इस सभी टिप्स को फॉलो करके आप अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग डिस्टेन्स रिलेशनशिप में भी सेक्स का भरपूर मजा उठा सकते हैं।

Web Title: how to Maintain Your Sex Life In A Long-Distance Relationship

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे