ऑफिस में कलिग्स से रखना चाहते हैं हमेशा दोस्ती, तो इन बातों का रखें ख्याल

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 3, 2019 16:46 IST2019-09-03T16:46:09+5:302019-09-03T16:46:09+5:30

हम इस खबर में आपको ऐसी कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रख कर आप अपने वर्क प्लेस की असुविधाओं से बच सकते हैं। तो आइए जानते हैं..

How to improve relationship with office colleagues to Building great work | ऑफिस में कलिग्स से रखना चाहते हैं हमेशा दोस्ती, तो इन बातों का रखें ख्याल

How to improve relationship with colleagues

घर हो चाहें ऑफिस, हर जगह आपको तालमेल बना कर ही आगे बढ़ना पड़ता है। घर के बाद ऑफिस ही ऐसी जगह होती है जहां लोग सबसे ज्यादा टाइम गुजारते हैं। समय के साथ-साथ आपका वर्क प्लेस भी बदलता रहता है जहां आपको नए-नए लोग मिलते हैं। हमें अपने व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि आपके कलीग्स के साथ आपका रिश्ता अच्छा बना रहे।

लेकिन फिर भी ऑफिस में छोटी-मोटी बातों को लेकर अनबन हो जाती है। हम इस खबर में आपको ऐसी कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रख कर आप अपने वर्क प्लेस की असुविधाओं से बच सकते हैं। तो आइए जानते हैं..

office-colleagues
office-colleagues

पर्सनल बातें न करें शेयर

अक्सर हम अपने कलिग्स के साथ अपनी पर्सनल बातों को शेयर कर लेते हैं। जबकि हमें अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना चाहिए। अगर एक टाइम के बाद आपकी अपने कलीग से नहीं बनी तो लड़ाई होने पर वो आपकी बातों को दूसरे तक पहुंचा सकता है।

सबसे से बना कर रहें

ऑफिर हो या फिर कोई दूसरी जगह प्रॉब्लम कहीं भी आ सकती है। ऐसे में किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए आपको अपने कलीग की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपकी अपने कलीग से नहीं बनेगी तो इससे आपको प्रॉब्लम हो सकती है।

office-colleagues
office-colleagues

दूसरों की बेवजह चर्चा से बचें 

कलीग से बात करते वक्त किसी दूसरे कलीग की बुराई करने से बचें। अक्सर देखा गया है कि बहुत से लोग अपने ऑफिस में अपने कलिग्स की बुराई करते हैं। अगर आपके सामने भी कोई दूसरा किसी दूसरे कलीग की बुराई करता है तो उसे आप इग्नोर करें। क्योंकि वो किसी और के सामने भी आपकी बुराई भी कर सकता है।

दूसरों के काम का क्रेडिट खुद ना लें

कई बार ऑफिस में ऐसा होता है कि आप किसी दूसरे कलीग के आइडिया को अपना बताकर बॉस को पेश करते हैं। ऐसे में आप अपने बॉस की नजरों में तो अच्छे बन जाएंगे लेकिन आप अपने कलीग की नजरों में गिर जाएंगे। इसलिए ऐसा ना करें।

office-colleagues
office-colleagues

परेशानी समझें 

कोशिश करें कि ऑफिस के किसी कलीग को आपकी वजह से परेशानी न हो। कुछ लोगों को आराम से काम करने का माहौल चाहिए होता है। ऐसे में ऐसा माहौल न बनाएं जिससे आपके कलीग को काम करने में परेशानी हो।

Web Title: How to improve relationship with office colleagues to Building great work

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे