रखें इन बातों का ध्यान कभी नहीं होगी पार्टनर से लड़ाई

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 16, 2017 04:29 PM2017-12-16T16:29:08+5:302017-12-16T16:57:13+5:30

मैरिड लाइफ में झगड़ा होना बहुत आम सी बात है। इसे कम करने के लिए अपने साथी से खुलकर बात करें और रखे कुछ खास बातों का ध्यान।

How to prevent a fight from your partner | रखें इन बातों का ध्यान कभी नहीं होगी पार्टनर से लड़ाई

शादी-शुदा जिंदगी में झगड़ों को कम करने के लिए आप अपना सकते हैं ये तरीका

समय का अभाव, टेक्नोलॉजी के प्रति ज्यादा लगाव, ऑफिस प्रेशर, सबसे आगे निकलने की होड़, ये सभी कहीं ना कहीं रिश्तों में आ रही कड़वाहट का कारण है। शादी के कुछ सालों बाद वैवाहिक जीवन में बहुत सी छोटी-बड़ी समस्या शुरू होने लगती है। वैवाहिक जीवन को सही रखने और हमेशा नये जैसा रखने के लिए छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।

ये बातें बनाती हैं रिश्तों को कमजोर

1. एक दूसरे को बदलने की कोशिश करना
2. एक दूसरे का मजाक उड़ाना
3. हद से ज्यादा अपेक्षाएं रखना
4. ऐसा मानना की सामने वाला बिना कहे आपकी बात समझ जाए
5. छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करना
6. रिश्तेदारों या मेहमानों के सामने एक दूसरे का मजाक उड़ाना

बेडरूम में कम करें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

मोबाइल फ़ोन और टीवी के बिना वैसे तो रहना मुश्किल है लेकिन कोशिश करें की अपने पार्टनर के साथ समय बिताते हुए टेक्नोलॉजी से दूर रहें। इससे आप एक दूसरे को ज्यादा समय दे पाएंगे। किसी भी रिश्ते में क्वालिटी टाइम बहुत महत्वपूर्ण है इसके लिए जरूर समय निकाले। 

खुलकर और ईमानदारी से करें बात

अपने पार्टनर से किसी भी विषय पर खुलकर बात करें। सिर्फ इसलिए कोई भी बात न छुपायें की सामने वाले को बुरा लग सकता है। एक बात छुपाने के लिए आपको हजारों झूठ बोलने पड़ सकते हैं। ऐसी ही बातों से धीरे-धीरे गलतफेमियां बढ़ जाती हैं। 

एक-दूसरे के काम की करें तारीफ

अपने काम और अपने आप को सामने वाले से बड़ा ना समझें। आपके पार्टनर के काम का तनाव भी उनके लिए बहुत बड़ा तनाव है। अपनी ओर से उनकी मदद करें और एक-दूसरे के काम की तारीफ करें।

एक-दूसरे को बदलने की ना करें कोशिश

आदते जल्दी नहीं बदलती। ये सिर्फ आपके साथ ही नहीं आपके पार्टनर के साथ भी है। ऐसे में एक-दूसरे को बदलने की कोशिश न करें। आपका साथी जैसा है उसे वैसा ही रहने दें। 

आरोप ना लगाएं

हर गलत चीज और गलत स्थिति के लिए अपने पार्टनर को दोषी ना ठहराएं। किसी भी समस्या का साथ में मिलकर सामना करें।

Web Title: How to prevent a fight from your partner

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे