Valentine's Day 2022: इस वैलेंटाइन डे पर खुद को दें सेल्फ लव का गिफ्ट, अपनाएं ये 3 आसान तरीके

By मनाली रस्तोगी | Published: February 14, 2022 02:39 PM2022-02-14T14:39:17+5:302022-02-14T16:51:51+5:30

14 फरवरी यानि आज के दिन हर साल एक-दूसरे से प्यार करने वाले दो प्रेमी वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं। हालांकि, व्यक्ति को जरूरत है कि वो सबसे पहले सेल्फ लव करना सीखे।

Give Yourself the Gift of Self-Love for this Valentine’s Day | Valentine's Day 2022: इस वैलेंटाइन डे पर खुद को दें सेल्फ लव का गिफ्ट, अपनाएं ये 3 आसान तरीके

Valentine's Day 2022: इस वैलेंटाइन डे पर खुद को दें सेल्फ लव का गिफ्ट, अपनाएं ये 3 आसान तरीके

Highlightsहर साल एक-दूसरे से प्यार करने वाले दो प्रेमी 14 फरवरी यानि आज के दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं।वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है। मगर क्या आपने कभी सेल्फ लव या सेल्फ केयर के बारे में सोचा है?

Valentine's Day 2022: हर साल एक-दूसरे से प्यार करने वाले दो प्रेमी 14 फरवरी यानि आज के दिन को वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के रूप में मनाते हैं। बता दें कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है। ऐसे में 7 से 14 फरवरी के बीच प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को तरह के गिफ्ट्स देते हैं। यही नहीं, इस दौरान कपल्स कोशिश करते हैं कि वो एक-दूसरे के साथ बेहतरीन समय बिताएं। 

मगर क्या आपने कभी सेल्फ लव या सेल्फ केयर के बारे में सोचा है? अगर नहीं तो इस वैलेंटाइन डे पर आप सबसे पहले खुद से प्यार करना जरूर सीखें क्योंकि अगर आप अच्छे से खुद की केयर करेंगे तभी तो दूसरे व्यक्ति का ध्यान भी ढंग से रख पाएंगे। तो आईए इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि आप वैलेंटाइन डे के मौके पर सेल्फ लव कैसे कर सकते हैं?

अपने आप पर करें फोकस

बिजी लाइफस्टाइल के बीच ज्यादातर समय या तो काम या तो दूसरों का ख्याल रखने में निकल जाता है। ऐसे में आपको जरूरत है कि आप कुछ समय निकालकर अपने आप पर भी फोकस करें। इसलिए आप वो सब काम करें जो आपको पसंद हैं। अगर आपको किताबें पढ़ना पसंद है तो आप अपने लिए समय निकालकर किताबें पढ़ें। अगर आपको फ्री टाइम में कुछ और करना पसंद है तो वो काम जरूर करें। अपने मूड को बेहतरीन रखने के लिए जरूरी है कि आप वो सारे काम करिए, जिससे आपको अच्छा फील होता हो।

अच्छे की तलाश करें

कई बार अपने आसपास के माहौल की वजह से सकारात्मक चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में कोशिश करिए कि आप अपने जीवन में पॉजिटिव रहने के लिए आसपास अच्छी चीजों को तलाशिए। इसके साथ ही, आपको उन सभी चीजों को आभारी होना चाहिए जो आपकी लाइफ में अच्छी हो रही हैं। यही नहीं, लाइफ में जो चीजें आपके हिसाब से नहीं हो रही हैं उनके लिए आप कोशिश करें कि उन्हें कैसे बेहतर किया जा सकता है।

पुराने दोस्तों से करें मुलाकात

जब किसी रफ़ टाइम से गुजर रहे हों तो उन दोस्तों से जरूर मुलाकात करें जो आपकी लाइफ में बेहद जरूरी और पुराने हैं। दरअसल, पुराने दोस्त आपकी फैमिली की तरह ही हैं जो आपको बहुत अच्छे से जानते हैं। ये वहीं दोस्त होते हैं जो आपको नकारात्मक माहौल से दूर रहने में आपकी मदद कर सकते हैं।  

Web Title: Give Yourself the Gift of Self-Love for this Valentine’s Day

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे