दोस्ती वो तोहफा होती है जो किस्मत वालों को मिलती है। दोस्त की दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। आज यानी 2 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर आपके पास भी आपके दोस्तों के मैसेज और बधाई संदेश आए होंगे।
फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों को खुश करने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग घूमने का प्लान बनाते हैं, कुछ दोस्तों के ग्रुप बनाकर मस्ती करते हैं, तोहफे देते हैं। आप अपने दोस्त को कुछ खट्टे-मीठे, शरारतों वाले मैसेज भेज सकते हैं। फ्रेंडशिप डे के कुछ मजेदार बधाई सन्देश जो दोस्त के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे:
1. भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी होकरतूतें मेरी हो और बेइजज्ती तुम्हारी हो Happy Friendship Day
2. दोस्त तो होते ही अनमोल हैंगले लगाते ही सारे गम खींच लेते हैंHappy Friendship Day
3. किसी बैण्ड से बांध सकूंइतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहींHappy Friendship Day
4. जिनके वजह से मैं आज हूंआज उन्हीं का दिन हैHappy Friendship Day
5. कितनी छोटी सी दुनिया है मेरीएक मैं हूं और एक दोस्ती तेरीHappy Friendship Day
6. हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखतेदोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैंHappy Friendship Day
7. कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा हैमुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रखा हैHappy Friendship Day
8. ना गाड़ी ना बुलेटना ही रखे हथियारएक है सीने में जिगराऔर दूसरे जिगरी यारHappy Friendship Day
9. कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं मेंशायद दोस्तों की यादों का कमरा खुला रह गया हैHappy Friendship Day
10. अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकिवो कमीना हमारे सारे राज जानता होता हैHappy Friendship Day