फ्लर्ट करते समय भूलकर भी ना करें ये 5 बड़ी गलतियां, बिगड़ जाएगा पूरा मामला

By मेघना वर्मा | Updated: January 2, 2020 08:49 IST2020-01-02T08:49:53+5:302020-01-02T08:49:53+5:30

आज के समय की लड़कियां भी अपने क्रश से थोड़ा बहुत फ्लर्ट कर ही लेती हैं। लड़को के लिए लड़कियों को और लड़कियों के लिए लड़कों को इम्प्रेस करना आसान काम नहीं है।

flirting tips in hindi, things you need to know before flirting to someone | फ्लर्ट करते समय भूलकर भी ना करें ये 5 बड़ी गलतियां, बिगड़ जाएगा पूरा मामला

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकिसी भी रिश्ते की शुरुआत सच से होनी चाहिए।किसी के भी इमोशन्स का मजाक उड़ाना आपको भारी पड़ सकता है।

आज के समय में हम ये नहीं कह सकते हैं कि सिर्फ लड़के ही फ्लर्ट करते हैं, आज के समय की लड़कियां भी अपने क्रश से थोड़ा बहुत फ्लर्ट कर ही लेती हैं। लड़को के लिए लड़कियों को और लड़कियों के लिए लड़कों को इम्प्रेस करना आसान काम नहीं है। मगर फ्लर्ट करते समय हम इस चीज को भूल जाते हैं। कुछ लोग तो फ्लर्ट करते समय सामने वाले से जोंक की तरह चिपक जाते हैं।

वैसे तो फ्लर्ट करना कोई अच्छी बात नहीं मगर फ्लर्ट करते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें फ्लर्ट करते समय आपको ध्यान में रखना चाहिए। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो हो सकता है कि आप पर फ्लर्ट करना ही भारी पड़ जाए। 

1. छूने की गलती कतई ना करें

सामने वाला आपको फ्लर्ट करने दे रहा है तो इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप उससे आगे बढ़ने की कोशिश करें। अगर आप किसी लड़की के साथ है तो उसे बार-बार टच करने की कोशिश ना करें। ऐसा करने से सामने वाले पर आपका गलत इम्प्रेशन पड़ेगा। किसी भी लड़की का दिल जीतना हो तो कभी भी ऐसी गलती ना करें।

2. ना बने ओवर स्मार्ट

लड़का हो या लड़की किसी को भी सामने वाले के आगे ओवर स्मार्ट बनने की जरूरत नहीं है। आप स्मार्ट हैं ये सामने वाले को पता है लेकिन खुद को तुर्म खां की तरह पेश करना जरूरी नहीं। लड़की या लड़के को इम्प्रेस करने के लिए किसी भी तरह से स्टाइल या हीरोगिरी का बिहेव ना करें।

3. शो ऑफ ना करें

बहुत से लोग अपने काम, अपनी गाड़ी या अपने फोन जैसी चीजों को लेकर शो ऑफ करने लगते हैं। ऐसा करना भी आपके लिए खतरनाक हो सकता है। अगर आपको लगता है कि आपकी मंहगी चीजें देखकर सामने वाला इम्प्रेस हो जाएगा तो ये आपके लिए गलत भी हो सकता है। 

4. झूठ ना बोलें

किसी भी रिश्ते की शुरुआत सच से होनी चाहिए। अगर आप सामने वाले से बातें कर रहे हैं तो उन्हें अपने बारे में या अपनी फैमिली के बारे में सच बताइए। उनसे किसी भी तरह झूठ मत बोलिए। हां अगर आप उन्हें कुछ चीजें नहीं बताना चाहते या बाद में बताना चाहते हैं तो उसके बारे में भी उन्हें जानकारी दे दें क्योंकिझूठ बोलने और सच को ना बताने में बहुत अंतर होता है।

5. ना उड़ाए इमोशन का मजाक

किसी के भी इमोशन्स का मजाक उड़ाना आपको भारी पड़ सकता है। हल्का-फुल्का मजाक करना ठीक है मगर इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि आप सामने वाले के दिल को ठेस ना पहुंचाएं। ऐसा करना आपकी इमेज को खराब कर सकता है। 

Web Title: flirting tips in hindi, things you need to know before flirting to someone

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे