सेक्स लाइफ हो जाएगी मजेदार, अगर पार्टनर के बारे में सोचेंगे सिर्फ ये एक बात

By गुलनीत कौर | Published: August 24, 2018 07:20 PM2018-08-24T19:20:29+5:302018-08-24T19:20:29+5:30

शोधकर्ताओं ने कुछ लोगों को अपनी सेक्सुअल फैन्टसी को 3 से 6 हफ्ते के लिए बाकायदा रिकॉर्ड करने को कहा और उनसे सवाल पूछकर रिपोर्ट तैयार की।

Fantasising about your partner improves sex life and is good for relationship also says recent research | सेक्स लाइफ हो जाएगी मजेदार, अगर पार्टनर के बारे में सोचेंगे सिर्फ ये एक बात

सेक्स लाइफ हो जाएगी मजेदार, अगर पार्टनर के बारे में सोचेंगे सिर्फ ये एक बात

अपने पार्टनर के बारे में अधिक से अधिक सेक्सुअल फैन्टसी (वासना पूर्ण कल्पना पैदा करना) रखने वाले लोगों की सेक्स लाइफ और रिलेशनशिप उतना ही बेहतर होता चला जाता है। जी हां, सुनने में काफी अजीब लगता है लेकिन हालिया हुए एक शोध के अनुसार पुरुष हो या महिला, दोनों अगर सेक्सुअल फैन्टसी को फील करते हैं तो इसका एक पॉजिटिव असर दोनों के रिश्ते पर होता है। 

अंग्रेजी वेबसाइट 'दि सन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यह शोध इज़राइल में किया गया जहां शोध का हिस्सा बने लोगों पर 4 टेस्ट किए गए। शोध में सेक्सुअल फैन्टसी और इसके रिश्ते पर होने वाले अच्छे-बुरे प्रभाव को जानने की कोशिश की गई।

शोध के दौरान सबसे पहले दो लोगों को, जो केवल भानात्मक तौर पर ही किसी से जुड़े हैं, उन्हें अपने पार्टनर या किसी को भी जिसे वे पसंद करते हैं, उनके बारे में सेक्सुअल फैन्टसी उत्पन्न करने को कहा। इस दौरान उन्होंने क्या फैन्टसी सोची यह बताने को कहा गया। अंत में शोधकर्ताओं ने दोनों प्रतिभागियों से भविष्य में अपने बिगड़े रिलेशनशिप को ठीक करने के लिए वे कितनी कोशिश कर सकते हैं, इससे संबंधित सवाल किए। 

एक अगले टेस्ट में शोधकर्ताओं ने कुछ लोगों को अपनी सेक्सुअल फैन्टसी को 3 से 6 हफ्ते के लिए बाकायदा रिकॉर्ड करने को कहा। सेक्सुअल फैन्टसी के बाद जब वे अपने पार्टनर के करीब गए तो उन्होंने क्या नया, क्या अलग या कुछ भी ऐसा जो वे पहले नहीं करते थे, यह बताने को कहा। इन सभी रिजल्ट को शोधकर्ताओं ने नोट करके रिपोर्ट तैयार की।

तो ये निकला शोध का रिजल्ट

अंत में शोधकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि जो लोग अपने पार्टनर के लिए सेक्सुअल फैन्टसी रखते हैं, वे सेक्स के दौरान बोल्ड बनते हैं और उसे अच्छी तरह एन्जॉय करते हैं। इसके अलावा अपने रिश्ते की हर निगेटिव बात को दूर करने की भी हर संभव कोशिश करते हैं।

हाफ-नाइट स्टैंड, सेक्स इंटरव्यू, ये 7 डेटिंग स्टाइल हो रहे हैं पापुलर, आपने किया है ट्राई

लेकिन ऐसा क्यों?

शोध के अनुसार जो लोग सेक्सुअल फैन्टसी को आदत बना लेते हैं वे इस दौरान उन बातों को भी सोचने लगते हैं जो उन्होंने कभी सेक्स के दौरान नहीं की। और जब एक बार ऐसे विचार दिमाग में आ जाएं तो वे उसे ट्राई करने की भी हिम्मत रखते हैं। 

इसके अलावा अपनी सेक्सुअल फैन्टसी को बताने की हिम्मत रखने वाले लोग सच्चे मन के होते हैं। ऐसे लोग अपने साथी को कभी धोखा नहीं देते और उसकी जरूरत का आहार ख्याल रखने की कोशिश करते हैं। 

Web Title: Fantasising about your partner improves sex life and is good for relationship also says recent research

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे