सेक्स से जुड़े हैं ये 7 मिथक, इन्हें सच समझने की गलती बिल्कुल ना करें

By मेघना वर्मा | Updated: December 27, 2019 11:22 IST2019-12-27T11:22:05+5:302019-12-27T11:22:05+5:30

सेक्स से जुड़ी बहुत सारी उलझने और बहुत सारी बातें भी होती है जिसके जवाब या तो हम इंटरनेट पर खोजते हैं या अपने दोस्तों से जानना चाहते हैं। 

facts about sex, common myths and facts about sex, facts and myths, ridiculous myths about sex, myths about trichomoniasis | सेक्स से जुड़े हैं ये 7 मिथक, इन्हें सच समझने की गलती बिल्कुल ना करें

सेक्स से जुड़े हैं ये 7 मिथक, इन्हें सच समझने की गलती बिल्कुल ना करें

Highlightsलोगों को लगता है कि पीरियड्स में सेक्स करने से महिला प्रेग्नेंट नहीं होती।लोगों को लगता है कि वो जितनी बार सेक्स करेंगे उन्हें ऑर्गेज्म का अनुभव जरूर होगा।

एक टीनएज जैसे-जैसे बड़ा होता है उसे सेक्स और फीजिकल ऐजुकेशन के प्रति उसका झुकाव बढ़ने लगता है। सेक्स से जुड़ी बातें और सारी जानकारियां वो पाना चाहता है। उसके मन में सेक्स से जुड़ी बहुत सारी उलझने और बहुत सारी बातें भी होती है जिसके जवाब या तो वो इंटरनेट पर खोजते हैं या अपने दोस्तों से जानना चाहते हैं। 

इन्हीं सब बातों में सेक्स से जुड़े कुछ मिथक भी उनको पता चलते हैं। जिसे वो सही मानने लगते हैं। आज हम आपको सेक्स से जुड़े कुछ ऐसे ही मिथक बताने जा रहे हैं जिन्हें ज्यादातर लोग सही मानने लगे हैं मगर ये सिर्फ एक मिथक भर है। 

1. पीरियड्स में सेक्स करने से प्रेग्नेंट नहीं होते

सेक्स से जुड़ा सबसे बड़ा मिथक यही है। लोगों को लगता है कि पीरियड्स में सेक्स करने से (अनप्रोटेक्टेड सेक्स के बावजूद) भी महिला प्रेग्नेंट नहीं होती। मगर इसे सही मानके अगर आप प्रोटेक्शन के बिना सेक्स करते हैं तो समझिए आप डेंजर जोन में हैं। उन खास दिनों में भले ही प्रेग्नेंसी के चांसेज कम हो जाएं लेकिन एसटीआई यानी सेक्शुअली ट्रांस्मिटेड इन्फेक्शन्स की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

2. हर बार सेक्स करने में ऑर्गेज्म का अनुभव होता है

लोगों को लगता है कि वो जितनी बार सेक्स करेंगे उन्हें ऑर्गेज्म का अनुभव जरूर होगा। मगर ऐसा होता नहीं है। ये प्रैक्टिकली पॉसिबल भी नहीं है। ऑर्गेज्म के लिए सिर्फ सेक्स ही नहीं बल्कि कई और चीजें भी चाहिए होती है। साथ ही ऑर्गेज्म आपके शारीरिक और मानसिक कारकों पर निर्भर करता है।

3. पहली बार सेक्स करने पर ब्लीडिंग होती है

सेक्स को लेकर इस मिथक पर भी बहुत से लोग विश्वास करते हैं कि पहली बार सेक्स करने पर आपको ब्लीडिंग होती है। कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि पहली बार सेक्स करने पर जिस लड़की को ब्लडिंग होती है वो वर्जिन भी होती है। मगर ऐसा नहीं है। कई बार खेल-कूद के दौरान ये झिल्ली टूट जाती है। 

4. हर पुरुष 7 सेकेंड में सेक्स के बारे में सोचता है

अक्सर इस बात का ताना आपको भी सुनने को मिलता होगा कि तुम तो हमेशा सेक्स के बारे में ही सोचते रहते हो। लोगों को मिथ होता है कि हर पुरुष 7 सेकेंड में सेक्स के बारे में सोचता है। मगर साल 2011 में ओहियो यूनिवर्सिटी में हुई एक रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है कि एक दिन में एक पुरुष 18 बार और एक महिला 10 बार सेक्स के बारे में सोचती है।

5. पीठ दुखे तो सेक्स ना करना बेहतर

लोगों का मानना है कि जब पीठ में दर्द हो तो सेक्स नहीं करना चाहिए। मगर इस बात कोई लॉजिक नहीं है। हां यदि आपके डॉक्टर आपको इस चीज की सलाह देते हैं तो इसे जरूर मानना चाहिए। मगर अपने से इस चीज को दिमाग में मानना सिर्फ और सिर्फ मिथक है।

6. सेक्स से पहले पेशाब करने से एसटीआई की संभावना कम होती है

ये एक बचकानी मिथक है। सेक्स के पहले पेशाब करने से एसटीआई यानी सेक्शुअली ट्रांस्मिटेड इन्फ़ेक्शन्स की संभावना कम होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

7.सेक्स के बाद शीर्षासन करने से प्रेग्नेंसी के चांसेस बढ़ जाते हैं

ये भी एक बचकानी सी मिथ है जिसे बहुत से लोग सच मानते है। सच में ऐसा कुछ भी नहों है। मगर लोग इसे सच मानते हैं। 

English summary :
Generally There is lots of myths about sex in adults. Which they believe to be right. Today we are going to tell you some such myths related to sex which most people have started to believe, but this is just a myth.


Web Title: facts about sex, common myths and facts about sex, facts and myths, ridiculous myths about sex, myths about trichomoniasis

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे