सेक्स से पहले महिलाओं के मन में रहता है इन 5 बातों का डर, पार्टनर से खुलकर करना चाहती हैं बात
By मेघना वर्मा | Updated: January 9, 2020 08:59 IST2020-01-09T08:59:32+5:302020-01-09T08:59:32+5:30
अक्सर महिलाओं को इस बात का भी डर सताता रहता है कि उनके पार्टनर सेक्स के दौरा कहीं कुछ ऐसी हरकतें ना कर दें जिससे आप असहज महसूस करने लगें।

सेक्स से पहले महिलाओं के मन में रहता है इन 5 बातों का डर, पार्टनर से खुलकर करना चाहती हैं बात
एक रिश्ते में जितनी प्यार की इम्पॉर्टेंस होती है उतना ही सेक्स भी मायने रखता है। हेल्थ के नजरिए से भी सेक्स अपने आप में बेहद जरूरी है। ये ना सिर्फ आपके स्ट्रेस को कम करता है बल्कि आपकी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है मगर क्या आप जानते हैं कि सेक्स से पहले हर लड़की के मन में कई तरह के डर होते हैं।
पहली बार सेक्स करने में महिलाओं के क्या विचार होते हैं वो क्या सोचती हैं इस चीज को लेकर कई सारे रिसर्च हुए हैं। इन्हीं सब बातों से निकलकर ये बात भी सामने आई है कि पहली बार सेक्स करने से पहले महिलाओं के दिमाग में कई तरह का डर रहता है। कुछ तो इसे बताती है मगर कुछ हिचकिचाहट में कह नहीं पाती।
आज हम आपको महिलाओं के इन्हीं 7 डर के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. अगर पार्टनर को नहीं हुआ अट्रैक्शन
हेल्थ डॉट कॉम की खबर के अनुसार बहुत सारी महिलाओं को इस बात का खतरा होता है कि उनका पार्टनर जब उन्हें पूरी तरह से नेक्ड देखेगा तो उन्हें आकर्षण फील नहीं होगा। ऐसी महिलाएं वहीं होती हैं जिन्हें अपनी बॉडी पर कॉन्फिडेंस नहीं होता। अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो आपको अपने दिमाग से ये सोच हटानी होगी और अपने अंदर आत्मविश्वास जगाना होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त आप और आपका पार्टनर सेक्स के मूड में होते हैं उस वक्त आप दोनों ही एक-दूसरे के साथ होने का एहसास महसूस करते हैं। आपका और आपके पार्टनर का ध्यान और कहीं भी नहीं होता।
2. कहीं आपके पार्टनर ने आपकी ना को नहीं स्वीकारा
बहुत सारी महिलाएं ऐसी भी होती हैं कि उन्हें सेक्स से पहले दुबारा सोचने का मौका चाहिए। ऐसे में कई बार महिलाएं सेक्स के लिए अपने पार्टनर से तुरंत ना बोल देती हैं और यही डर उनके मन में होता है। महिलाओं को लगता है कि उनका पार्टनर उनके ना को नहीं मानेगा। ऐसे में आपको सामने वाले की बात समझनी होगा और उसका आदर करना होगा। आप किसी के साथ कुछ भी जबरदस्ती नहीं कर सकते।
3. अगर आपके पार्टनर ने नहीं पहना कॉन्डम
महिलाओं में सबसे ज्यादा इसी बात का डर देखा गया है। महिलाओं को लगता है कि अगर उस खास पल के समय उनके पार्टनर ने एक्सट्रा प्लेजर के लिए कॉन्डम नहीं पहना? ऐसे में सही यही होगा कि आप उनसे इस बारे में खुलकर बात करें और उनको बताएं कि आप अभी सिर्फ सेक्स प्लेजर चाहती हैं। उनके बताएं कि आप अनचाही प्रगनेंसी के लिए किसी भी तरह का डाउट नहीं रखना चाहतीं इसलिए उनका कॉन्डम पहनना जरूरी है।
4. आप महसूस करती हैं असहज
अक्सर महिलाओं को इस बात का भी डर सताता रहता है कि उनके पार्टनर सेक्स के दौरा कहीं कुछ ऐसी हरकतें ना कर दें जिससे आप असहज महसूस करने लगें। ऐसे में एक्सपर्ट्स की मानें तो आपको आपने पार्टनर से बात करनी होगी। मेन्स, दिमाग नहीं पढ़ते अगर आपको कोई भी चीज पसंद नहीं आ रही तो आपको अपने पार्टनर को इसके लिए तुरंत रोकना होगा और उनसे बात करनी होगी।
5. अगर आपका पार्टनर सैटिस्फाई नहीं हुआ तो
सबसे पहले इस बात को जान लें कि ऑर्गेज्म आपके गोल्स में नहीं होना चाहिए। अगर आप और आपके पार्टनर क्लाइमेक्स पर नहीं भी पहुंचते हैं तो इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप या आपके पार्टनर की रिपोर्ट कार्ड्स में लाल निशान लग जाएगा। अगर आपके बीच ऐसा हुआ है तो इसका सीधा सा हल यही है कि आप और आपका पार्टनर इस चीज पर खुलकर बात जरूर करे।



