मैसेज पर कभी डिस्कस नहीं करनी चाहिए ये 5 बातें

By मेघना वर्मा | Published: June 29, 2020 06:21 AM2020-06-29T06:21:56+5:302020-06-29T06:21:56+5:30

कभी ऐसा होता है कि आप जो कहना चाहते हैं जिस तरह कहना चाहते हैं वो आप मैसेज पर बोल नहीं पाते। आपके शब्दों से आपकी बात का कुछ और ही मतलब निकलता है।

don't Discussed these things Via Text or message | मैसेज पर कभी डिस्कस नहीं करनी चाहिए ये 5 बातें

मैसेज पर कभी डिस्कस नहीं करनी चाहिए ये 5 बातें

Highlightsलाइफ में ऐसे बहुत लोग होते हैं जो आपके लिए बहुत स्पेशल होते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो फोन या मैसेज पर ही लड़ाई-झगड़े शुरू कर देते हैं।

आज के सोशल मीडिया के समय में लोगों की आधी से ज्यादा समय लोग मैसेज और मोबाइल में बिता देते हैं। आधी से ज्यादा बातें लोगों के बीच मैसेज के थ्रू ही हो जाती हैं। मगर कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जिन्हें मैसेज पर नहीं करना चाहिए। ये बातें आप आमने-सामने करेंगे तो उसका एहसास और अनुभव ही अलग होगा।

कभी ऐसा होता है कि आप जो कहना चाहते हैं जिस तरह कहना चाहते हैं वो आप मैसेज पर बोल नहीं पाते। आपके शब्दों से आपकी बात का कुछ और ही मतलब निकलता है। इसलिए जरूरी है कि कुछ बातों को आप सामने मिलकर ही करें। टेक्स्ट करके या मैसेज करके उस बात को एक्सप्लेन करने से बचें। 

आइए आपको बताते हैं ऐसी कौन सी बातें हो सकती हैं जिन्हें आपको टेक्स्ट करके या मैसेज पर नहीं बल्कि मिलकर बताना चाहिए- 

1. आपका रिलेशनशिप स्टेटस

अपका रिलेशनशिप एक खास चीज है जिसे आपको किसी साधारण से मैसेज पर बताना सही नहीं। आप अपना रिलेशनशिप स्टेटस किसी से शेयर भी करना चाहते हैं तो उसे सामने से मिलकर बताएं। इससे सामने वाले का जेनुइन रिएक्शन भी आपको पता चलेगा। साथ ही कोई मिस अंडस्टैडिंग नहीं होगी।

2. आपका अफेयर

अफेयर चल रहा है तो गलती से भी मैसेज पर ये बात ना ही करें तो बेहतर। आपके ये मैसेज किसी ने देख लिया तो आपको पूरी बातें साझा करनी पड़ेंगी। क्या पता आपका झगड़ा भी इसी मैसेज को लेकर हो जाए। इसलिए अपने दोस्तों से या जानने वाले से अफेयर की बात करें भी तो सामने-सामने।

3. बैंक की डीटेल्स

आज के समय में फ्रॉड बढ़ गया है। डिजिटल जमाने में लोग मोबाइल फोन से ही ट्रांसफर करने लगे हैं। इसलिए अपने बैंक डीटेल्स या ओटीपी किसी से शेयर ना करें। किसी को बताना हो तो सबसे पहले आप उनसे मिलकर डिटेल देने का प्लान करें। अगर ऐसा संभव नहीं तो कॉल पर डीटेल दें।

4. बर्थडे विशेज

लाइफ में ऐसे बहुत लोग होते हैं जो आपके लिए बहुत स्पेशल होते हैं। उनके खास दिन यानी बर्थडे पर सिर्फ फोन से या मैसेज से विश करना सही नहीं। इसलिए कोशिश करें कि किसी के स्पेशल डे पर उससे मिलकर ही विश करें। इससे आप दोनों के रिश्ते और भी गहरे हो जाएंगे।

5. लड़ाई-झगड़े

कई लोग ऐसे भी होते हैं जो फोन या मैसेज पर ही लड़ाई-झगड़े शुरू कर देते हैं। ऐसा करना भी आपके लिए सही नहीं। ना तो आप सामने वाले को ठीक से समझ पाएंगे और ना ही वो आपकी बात समझेगा। इसलिए लड़ाई-झगड़े जैसी चीज को भी दूर रखें। 

Web Title: don't Discussed these things Via Text or message

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे