Bhai Dooj 2019: ऐसे सरप्राइज से यादगार बनाए भाई दूज का त्योहार, जानें क्या कर सकते हैं प्लान
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 25, 2019 17:12 IST2019-10-25T17:12:48+5:302019-10-25T17:12:48+5:30
अगर आप अपने भाई या बहन के साथ काफी लंबे समय के बाद मिल रहे हैं, और उसे स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो आज हम आपको भाई दूज के दिन को खास बनाने के कुछ आइडियाज दे रहे हैं।

Festival celebration Tips for Brother or Sister
भाई दूज का त्योहार इस साल भारत में 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर भाई बहन एक दूसरे के लिए दूसरे शहर से घर आते हैं। ऐसे में अगर आप अपने भाई या बहन के साथ काफी लंबे समय के बाद मिल रहे हैं, और उसे स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो आज हम आपको भाई दूज के दिन को खास बनाने के कुछ आइडियाज दे रहे हैं।
जिससे आप इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बना सकेंगे। आइए जानते है कैसे आप भाई दूज को स्पेशल बना सकते हैं।
सरप्राइज दें
अगर आप इस भाई दूज पर काफी टाइम बाद अपनी बहन या भाई से मिल रहे हैं तो उन्हें पहले से अपने आने की खबर न दें। बल्कि अचानक घर पर पहुंच कर उन्हें सरप्राइज दें। इससे उनको बेहद खुशी मिलेगी।
गिफ्ट दें
वैसे तो भाई दूज पर भाई बहन एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं लेकिन जरुरी कि कोई एक ही किसी को गिफ्ट देता रहें। इसलिए भाइयों के साथ-साथ बहनें भी अपने भाई के लिए गिफ्ट्स खरीद सकती हैं। जैसे स्मार्टफोन, गेमिंग गैजेट्स या और भी बहुत कुछ जो आप भाई को दे सकते हैं।
आउटिंग का करें प्लान
इस भाई दूज को अपने भाई या बहन के लिए खास बनाने के लिए आउटिंग का प्लान कर सकते हैं। अपनी पंसद की जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं। इससे दोनों को काफी समय बाद एक साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा। जिन्हें आप अपने यादगार पलों में शामिल कर सकते है।
फैमिली को दें टाइम
आजकल ज्यादातर लोग अपने फोन में व्यस्त रहने या किसी दूसरी वजह से अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। जिससे उनके बीच दूरियां पनपने लगती है इसलिए आप कोशिश करें की आप भाई-बहन एक साथ रहकर अपनी फैमिली को ज्यादा टाइम और अहमियत दें। आपका ऐसा करना आपके संबंधो में मिठास लाएगा।
पसंद का खाना बनाएं
घर से दूर रहने की वजह से हम घर के खाने को ज्यादा मिस करते हैं ऐसे में अगर आप अपने भाई के लिए उनकी पसंद का खाना बनाते हैं तो इससे खाने के साथ-साथ आपके रिश्तों में भी स्वाद आएगा।




