7 ऐसे कड़वे सच जो महिला अपने पति को कभी नहीं बताती

By उस्मान | Updated: June 23, 2021 15:12 IST2021-06-23T14:56:04+5:302021-06-23T15:12:27+5:30

रिश्ते को मजबूत रखने के लिए महिला नहीं बताती ये बातें

7 Bitter Secrets Women Would Never Tell Their Husbands | 7 ऐसे कड़वे सच जो महिला अपने पति को कभी नहीं बताती

7 ऐसे कड़वे सच जो महिला अपने पति को कभी नहीं बताती

Highlightsअपने पुराने रिश्ते के बारे में नहीं बताती महिलाबच्चों के लिए अपने करियर को छोड़ देनारिश्ते की मजबूती के लिए कुछ बातों का छिपे रहना बेहतर

शादी के बंधन में बंधने के बाद सबके जीवन में एक नया मोड़ आता है। आप अपने पति के साथ एक ही छत के नीचे रहती हैं और उसके साथ अपना जीवन साझा करती हैं। चाहे आपका दिन कैसा गुजरा, आपकी पसंद और नापसंद क्या है या आपकी अजीब आदतें हों, आप अपने दैनिक जीवन की बारीकियां हर दिन अपने साथी के साथ साझा करती हैं। हालांकि कुछ बातें हैं जिन्हें बहुत सी महिलाएं अपनी साथी से शेयर नहीं करती हैं, चलिए जानते हैं वो क्या बातें हैं।

पुराने रिश्ते के बारे में
बहुत से महिलाएं अपने पुराने रिश्ते के बारे में नहीं बताती हैं। जाहिर महिलाओं को यह लगता है कि अगर उन्होंने अपने पति से पुराने रिश्ते के बारे में कुछ भी बात की, तो वो कुछ गलत न सोचना शुरू कर दें और वो असुरक्षित न हो जाए।

पूर्व प्रेमी की याद 
हो सकता है कोई महिला अपने पति से खूब प्यार करती हो और उसका सम्मान करती हो, लेकिन कई बार कभी न कभी पुराने प्रेमी की याद आ ही जाती है। जाहिर है जो महिला अपने रिश्ते को मजबूत रखना चाहती है, वो कभी भी अपने पति के सामने पूर्व प्रेमी की बात नहीं करना चाहेगी।  

पति के माता-पिता से प्यार करने का दिखावा
प्यार एक अलग अहसास है और शादी सामाजिक बंधन है। शादी के बाद पत्नी को अपनी पति और उसके पेरेंट्स के सामने अपने प्यार को जाहिर करना पड़ता है, चाहे वो दिल से ऐसा न करना चाहती हो। दूसरी बात यह है कि महिला जानती है कि उसके ससुराल वाले कभी भी उसे अपनी बेटी की तरह नहीं मानेंगे और यहां तक ​​कि वो भी अपने माता-पिता की तरह उनसे प्यार और देखभाल नहीं कर सकती।

अपना करियर छोड़ने का अफसोस
कई महिलाओं को बच्चों की देखभाल करने और अपना घर सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना करियर छोड़ना पड़ता है। कई बार पति उसके घर के काम में मदद नहीं कर पाता है। जाहिर है ऐसे में कुछ महिलाओं को जरूर लगता होगा कि उनके लिए अपना करियर छोड़ना एक गलत फैसला था।

वह अपनी मां का पक्ष लेता है
शादी के बाद सास-बहु में झगड़े होना आम बात है। जाहिर है ऐसे में पति अपनी मां और पत्नी के बीच फंस जाता है। लेकिन कई पुरुष अक्सर अपनी मां का पक्ष लेते हैं। कई महिलाओं को अच्छी तरह मालूम होता है कि उसका पति अपनी मां का पक्ष ले रहा है लेकिन जो महिला अपने रिश्ते को बचाना चाहती है वो कभी भी अपने पति के सामने इस बात को जाहिर नहीं होने देती है कि वो उससे ज्यादा अपनी मां की बात मानता है।

महिला के परिवार और दोस्तों से जुड़ी गपशप
महिला अपने सबसे अच्छे दोस्त के निजी जीवन में जो कुछ भी हो रहा है, उसे साझा नहीं करती, या अपने पति के सामने अपने रिश्तेदारों के बारे में नहीं बताती। कई लोग हैं, जो अपनी पत्नी के सारे राज अपनी मां को बताते हैं। 

सेक्स लाइफ के बारे में
कई पुरुष फोरप्ले के लिए कम से कम समय देते हैं या यौन संबंध के मामले में अपनी पत्नी को वो खुशी नहीं दे पाते हैं। जाहिर है एक अच्छे और मजबूत रिश्ते के लिए सेक्स लाइफ का बेहतर होना जरूरी है जिसमें दोनों को आनंद मिले। कई बार पत्नी इस बात को अपने पति से शेयर नहीं कर पाती है।

Web Title: 7 Bitter Secrets Women Would Never Tell Their Husbands

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे