लाइव न्यूज़ :

राजेंद्र गुढ़ा ने खोला 'लाल डायरी' का राज, पढ़कर सुनाए कुछ पन्ने, गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 2, 2023 13:23 IST

डायरी के तीन पन्ने पढ़कर सुनाते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह और पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि डायरी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) वाला हिसाब करने की बात कही गई है।

Open in App
ठळक मुद्देराजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी पढ़कर सुनाईराजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में भ्रष्टाचार के आरोप लगाएकहा कि राजस्थान सरकार उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की योजना बना रही है

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा ने 'लाल डायरी' के कुछ पन्ने पढ़ते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने जेल जाने की आशंका भी जाहिर की। गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की योजना बना रही है।

राजेंद्र गुढ़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनके हाथ में कुछ पन्ने थे जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि ये उसी 'लाल डायरी' के पन्ने हैं जिसमें कथित रूप से गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार के सबूत हैं। जेल जाने की आशंका जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "अगर मैं जेल भी गया तो डायरी में नए खुलासे होंगे। इस डायरी में भ्रष्टाचार का ब्योरा है। लाल डायरी में अशोक गहलोत सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के सारे सबूत हैं। वे मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की योजना बना रहे हैं।"

डायरी के तीन पन्ने पढ़कर सुनाते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह और पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि डायरी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) वाला हिसाब करने की बात कही गई है। 

डायरी के कुछ हिस्से राजेंद्र गुढ़ा ने पढ़कर भी सुनाए जो ऐसे थे, "भवानी शंकर सामोता और राजीव आये। आरसीए चुनाव का हिसाब किया। भवानी सामोता ने ज्यादातर लोगों से जो वादा किया था, वो पूरा नहीं किया तो मैंने कहा यह ठीक नहीं है. आप इसे पूरा करें. तब भवानी सामोता ने कहा-मैं सीपी साहब की जानकारी में डालता हूं।"

बता दें कि गहलोत सरकार में सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा किया था। गुढ़ा ने कहा था कि हमें मणिपुर की चिंता छोड़कर अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। सीएम अशोक गहलोत ने एक पत्र लिखकर राज्यपाल कलराज मिश्र से गुढ़ा को बर्खास्त करने की अनुशंसा कर दी। फिर  राजेंद्र गुढ़ा मंत्री से पूर्व मंत्री हो गए।

विधानसभा में  राजेंद्र गुढ़ा एक लाल डायरी लेकर आए थे जिसके बारे में उनका दावा है कि उसमें विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ी जानकारी थी। गुढ़ा जब अध्यक्ष की कुर्सी के करीब पहुंचे तो कांग्रेस विधायकों के साथ धक्का मुक्की हुई। हंगामे के बाद मार्शलों ने गुढ़ा को राजस्थान विधानसभा से बाहर कर दिया था। कांग्रेस विधायकों ने गुढ़ा से डायरी भी छीन ली थी। 

टॅग्स :अशोक गहलोतकांग्रेसराजस्थानBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा