Rajasthan Government: 17 नवगठित जिलों में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी नियुक्त, एसपी-कलेक्टर को नई जिम्मेवारी, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2023 18:25 IST2023-08-08T17:49:55+5:302023-08-08T18:25:55+5:30

Rajasthan Government: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी नीरज पवन को नवगठित बांसवाड़ा संभाग का संभागीय आयुक्‍त, डॉ मोहनलाल यादव को सीकर का संभागीय आयुक्‍त व आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) वंदना सिंघवी को नवगठित पाली संभाग का पहला संभागीय आयुक्‍त नियुक्त किया गया है।

Rajasthan Government Top police and DM officers appointed in 17 newly formed districts new responsibility to SP-Collector see list | Rajasthan Government: 17 नवगठित जिलों में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी नियुक्त, एसपी-कलेक्टर को नई जिम्मेवारी, देखें लिस्ट

file photo

Highlights नवगठित जिलों के जिला कलेक्टर भी नियुक्त किए गए हैं। भूपेंद्र साहू को महानिरीक्षक (जेल) पद पर निुयुक्त किया गया है।नवगठित जिलों व संभागों का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया था।

जयपुरः राजस्‍थान सरकार ने राज्‍य के 17 नवगठित जिलों में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। इसके साथ ही नवगठित संभागों में भी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। राज्‍य के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए।

आदेश के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी नीरज पवन को नवगठित बांसवाड़ा संभाग का संभागीय आयुक्‍त, डॉ मोहनलाल यादव को सीकर का संभागीय आयुक्‍त व आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) वंदना सिंघवी को नवगठित पाली संभाग का पहला संभागीय आयुक्‍त नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही नवगठित जिलों के जिला कलेक्टर भी नियुक्त किए गए हैं। ज्यादातर जिलों में पहले नियुक्त किए गए विशेष अधिकारी (ओएसडी) को ही जिला कलेक्टर बनाया गया है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तबादलों के तहत पुलिस महानिरीक्षक (साइबर अपराध) भूपेंद्र साहू को महानिरीक्षक (जेल) पद पर निुयुक्त किया गया है।

वहीं आईपीएस एच जी राघवेंद्र पाली के, एस परिमला बांसवाड़ा व आईपीएस सत्‍येंद्र सिंह सीकर के पुलिस महानिरीक्षक होंगे। नवगठित जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किए जाने के साथ गंगानगर सीकर के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के नवगठित जिलों व संभागों का सोमवार को यहां ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया था।

नव‍गठित जिलों में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर (ग्रामीण), केकड़ी, जोधपुर शहर, जोधपुर (ग्रामीण), कोटपूतली बहरोड़, खैरथल तिजारा, नीम का थाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं। राज्‍य सरकार ने एक अन्‍य आदेश के तहत भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 15 अधिकारियों के तबादले व पदस्‍थापन भी किए हैं।

Web Title: Rajasthan Government Top police and DM officers appointed in 17 newly formed districts new responsibility to SP-Collector see list

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे