Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी का बड़ा दांव, महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह और भवानी सिंह कालवी बीजेपी में शामिल, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 17, 2023 14:51 IST2023-10-17T14:50:22+5:302023-10-17T14:51:14+5:30

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दो प्रमुख हस्तियों का अपने खेमे में स्वागत किया है।

Rajasthan Assembly Election 2023 Maharana Pratap's descendant Vishvaraj Singh and Bhawani Singh Kalvi join BJP Minister Arjun Ram Meghwal see video | Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी का बड़ा दांव, महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह और भवानी सिंह कालवी बीजेपी में शामिल, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsविश्वराज सिंह मेवाड़ और भवानी सिंह कालवी भाजपा में शामिल हो गए हैं।राजपूत वोट को देखते हुए बीजेपी नए समीकरण पर काम कर रही है। 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा के लिए चुनाव 25 नवंबर को होंगे। 

Rajasthan Assembly Election 2023: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और बीजेपी सांसद अरुण सिंह की मौजूदगी में विश्वराज सिंह मेवाड़ और भवानी सिंह कालवी बीजेपी में शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2023 में आगामी राजस्थानविधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दांव चल दिया है। राजपूत वोट को देखते हुए बीजेपी नए समीकरण पर काम कर रही है। 

200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा के लिए चुनाव 25 नवंबर को होंगे। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल और राजसमंद के सांसद के साथ-साथ जयपुर विद्याधर नगर की उम्मीदवार दीया कुमारी जैसे प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि बीजेपी ने पहले 9 अक्टूबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। सात संसद सदस्यों (सांसदों) को विधान सभा के लिए उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया है। राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई।

विश्वराज सिंह मेवाड़ और भवानी सिंह कालवी को राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी से सराहना मिली। जोशी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वीर महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ और भवानी सिंह कालवी जिनके पिता करणी सेना का नेतृत्व करते थे। मेघवाल ने कहा कि विश्वराज सिंह मेवाड़ और भवानी सिंह कालवी राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Web Title: Rajasthan Assembly Election 2023 Maharana Pratap's descendant Vishvaraj Singh and Bhawani Singh Kalvi join BJP Minister Arjun Ram Meghwal see video

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे