Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: छात्राओं को स्कूटी पाने की पात्रता में राहत, 50 प्रतिशत अंक पर दिया जाएगा, जानें कैसे करें अप्लाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2023 18:59 IST2023-08-19T18:58:32+5:302023-08-19T18:59:53+5:30

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना के अंतर्गत ऐसी छात्राओं के प्राप्तांक सीमा में शिथिलता प्रदान कर प्राप्तांक में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Apply Online Relief in eligibility scooty to girl students will be given on 50 percent marks know how to apply | Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: छात्राओं को स्कूटी पाने की पात्रता में राहत, 50 प्रतिशत अंक पर दिया जाएगा, जानें कैसे करें अप्लाई

file photo

Highlightsछात्राओं के लिए 50 प्रतिशत अंक की पात्रता निर्धारित की गई है।घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू वर्ग की विशेष योग्यजन छात्राओं के लिए छह स्कूटी आरक्षित भी रखी जाएगी। छात्राओं की अनुपलब्धता की स्थिति में इन वर्ग की ही सामान्य छात्राओं को स्कूटियां मिलेंगी।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: राजस्थान सरकार ने विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू वर्ग की छात्राओं को स्कूटी पाने की पात्रता में राहत दी है। ये छात्राएं अब उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्र होंगी।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना के अंतर्गत ऐसी छात्राओं के प्राप्तांक सीमा में शिथिलता प्रदान कर प्राप्तांक में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बयान में कहा गया है कि अभी तक इन वर्गों की छात्राओं के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा में 60 प्रतिशत एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की अनिवार्यता थी। इसके अनुसार अब देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना की तर्ज पर इन वर्गों की छात्राओं के लिए 50 प्रतिशत अंक की पात्रता निर्धारित की गई है।

योजना के अंतर्गत विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू वर्ग की विशेष योग्यजन छात्राओं के लिए छह स्कूटी आरक्षित भी रखी जाएगी। पात्र छात्राओं की अनुपलब्धता की स्थिति में इन वर्ग की ही सामान्य छात्राओं को स्कूटियां मिलेंगी।

एक अन्य फैसले के तहत राज्य सरकार बारां जिले की अंता तहसील के मोहम्मदपुर, कैथूड़ी एवं अन्य गांवों में सिंचाई व्यवस्था को और मजबूत करेगी तथा वहां सूक्ष्म सिंचाई लिफ्ट परियोजना के तहत 33.95 करोड़ रुपए की लागत से कार्य होंगे। 

Web Title: Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Apply Online Relief in eligibility scooty to girl students will be given on 50 percent marks know how to apply

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे