Assembly Elections 2023: "पीएम मोदी और 'कमल' ही हमारा चेहरा है", गजेंद्र शेखावत ने सीएम चेहरे के सवाल पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 6, 2023 12:38 PM2023-11-06T12:38:33+5:302023-11-06T12:41:58+5:30

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल ही पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा है।

Assembly Elections 2023: Gajendra Shekhawat said on the question of CM face, "PM Modi and 'Kamal' are our faces" | Assembly Elections 2023: "पीएम मोदी और 'कमल' ही हमारा चेहरा है", गजेंद्र शेखावत ने सीएम चेहरे के सवाल पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर स्थिति साफ कीउन्होंने कहा कि पीएम मोदी और पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल ही पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैभाजपा के मुख्यमंत्री का चयन चुनाव बाद संसदीय बोर्ड और चुने हुए विधायक मिलकर करेंगे

जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल ही पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा है।

जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने समाचार एजेंसी एएआई से विधानसभा चुनाव में पार्टी के सीएम चेहरे पर बात करते हुए, कहा, "राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी का निशान कमल ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा है।"

इसके साथ ही भाजपा के लोकसभा सांसद शेखावत ने यह भी कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड और विधायक चुनाव जीतने के बाद बैठकर आपस में चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री पद के योग्य नेता का चयन करेंगे।

उन्होंने कहा, "चुनाव के बाद में विधायक और संसदीय बोर्ड तय करेंगे कि सीएम का चेहरा कौन होगा। चेहरा कोई भी हो, हम यह तय करेंगे कि उनका कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा हो।"

बीजेपी नेता शेखावत ने इस बात पर भरोसा जताया कि चुनाव बाद राजस्थान में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, "मुझे इस बात का यकीन है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।"

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, ''यह चुनाव कांग्रेस में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में जो एजेंसियां ​​काम कर रही हैं, उनकी सराहना की जानी चाहिए। जो भ्रष्ट होते हैं, वे पकड़े जाने पर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं।"

मालूम हो कि भाजपा ने सोमवार को राजस्थान के लिए अपने तीन उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की है। इससे पूर्व रविवार को भाजपा में शामिल हुए बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को पार्टी ने बाड़ी से चुनावी टिकट दिया है। वहीं बाड़मेर से दीपक कड़वासरा  और पचपदरा से  अरुण अमराराम चौधरी चुनाव लड़ेंगे। यह सूची सोमवार सुबह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने साझा की।

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा, जिसकी गिनती चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ 3 दिसंबर को होगी।

Web Title: Assembly Elections 2023: Gajendra Shekhawat said on the question of CM face, "PM Modi and 'Kamal' are our faces"

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे