दलित समुदाय के बीजेपी सांसदों की नाराजगी को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की मुलाकात

By भाषा | Published: April 8, 2018 12:49 PM2018-04-08T12:49:43+5:302018-04-08T12:49:43+5:30

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आदित्यनाथ ने राज्य में अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के विषय में चर्चा की । इसके अलावा 14 अप्रैल से 5 मई के बीच आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी ।

yogi adityanath-Narendra modi-keshav maurya-uttar pradesh-dalit community-SC/ST | दलित समुदाय के बीजेपी सांसदों की नाराजगी को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की मुलाकात

दलित समुदाय के बीजेपी सांसदों की नाराजगी को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली, 7 अप्रैल: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उनकी मुलाकात ऐसे समय हुई है जब उत्तरप्रदेश से दलित समुदाय के कुछ भाजपा सांसदों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखे हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आदित्यनाथ ने राज्य में अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के विषय में चर्चा की । इसके अलावा 14 अप्रैल से 5 मई के बीच आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी ।योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली आए हैं। उनका कल गुजरात के मेहसाणा में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेना प्रस्तावित है ।

मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। उत्तरप्रदेश भाजपा सूत्रों ने मौर्य की प्रधानमंत्री से मुलाकात की पुष्टि की है । लेकिन मौर्य के कार्यालय ने इस बारे में अनभिज्ञता जतायी। मौर्य के कार्यालय सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि वह दिल्ली में हैं।

मौर्य आज राज्य में शामली में एक जनसभा को संबोधित करने और कृष्णा नदी पर दो पुलों का शिलान्यास करने के बाद दिल्ली आए। अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भाजपा सांसदों में साबित्री बाई फुले, छोटे लाल, डा. यशवंत सिंह, अशोक दोहरे शामिल हैं । सांसद छोटे लाल ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में योगी आदित्यनाथ की शिकायत की थी ।

Web Title: yogi adityanath-Narendra modi-keshav maurya-uttar pradesh-dalit community-SC/ST

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे