योगी आदित्यनाथ के एकमात्र मुस्लिम मंत्री ने कहा- मैं हिन्दुस्तान में रहता हूं, इसलिए मैं हिंदू हूं

By भाषा | Updated: April 15, 2018 00:22 IST2018-04-14T23:52:46+5:302018-04-15T00:22:12+5:30

उत्तर प्रदेश के वक्फ राज्यमंत्री रजा ने आंबेडकर जयंती के मौके पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'हिंदुस्तान में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है, लिहाजा वह खुद भी हिंदू हैं।'

Yogi Adityanath government leader mohsin raza says he is hindu | योगी आदित्यनाथ के एकमात्र मुस्लिम मंत्री ने कहा- मैं हिन्दुस्तान में रहता हूं, इसलिए मैं हिंदू हूं

योगी आदित्यनाथ के एकमात्र मुस्लिम मंत्री ने कहा- मैं हिन्दुस्तान में रहता हूं, इसलिए मैं हिंदू हूं

शाहजहाँपुर 14 अप्रैल: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में एकमात्र मुस्लिम नेता मंत्री मोहसिन रजा ने शनिवार को कहा 'मैं हिंदुस्तान में रहता हूँ इसलिए मैं हिंदू हूं। 

प्रदेश के वक्फ राज्यमंत्री रजा ने आंबेडकर जयंती के मौके पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'हिंदुस्तान में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है, लिहाजा वह खुद भी हिंदू हैं।'  उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान का रुझान अब बीजेपी की ओर हो रहा है। उनका हृदय परिवर्तन हो रहा है या यूं कहें कि उन्हें कुछ विचलित कर रहा है। आगे क्या होने वाला है यह उन्हें दिखाई देने लगा है।

इसी के साथ उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।

Web Title: Yogi Adityanath government leader mohsin raza says he is hindu

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे