प्रियंका गांधी जिसस्कूटर पर चढ़कर सीएए व एनआरसी के खिलाफ आंदोलन के दौरान जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के घर तक पहुंची थीं। उस स्कूटर मालिक के खिलाफ 6300 रुपये का चालान यातायात नियम तोड़ने की वजह से काटा गया था।
एनडीटीवी के मुताबिक, इस मामले में स्कूटर के मालिक राजदीप सिंह ने कहा कि मैं स्वयं 6,300 रुपये की चालान राशि का भुगतान करूंगा।
दरअसल, राजदीप सिंह के खिलाफ एक चालान जारी किया गया था, जिसका स्कूटर कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर द्वारा पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के घर तक पहुंचाने के लिए चलाया गया था। जिन्हें पिछले सप्ताह संशोधित नागरिकता अधिनियम के विरोध में गिरफ्तार किया गया था। सवारी के दौरान धीरज गुर्जर और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों को हेलमेट पहने नहीं देखा गया था।
बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस चालान को भरने के लिए आपस में चंदा कर रहे थे। लेकिन, इसी बीच स्कूटर मालिक ने कहा कि किसी को चंदा करने की जरूरत नहीं है, वह स्वंय चंदा भरेंगे।