गुजरात पालायन: मायावती का बीजेपी पर हमला, जिन्होंने वाराणसी से जिताया उनको ही गुजरात में बनाया जा रहा निशाना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 9, 2018 10:29 AM2018-10-09T10:29:44+5:302018-10-09T10:29:44+5:30

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।

who voted and made Modi win from Varanasi are being targeted in Gujarat says BSP Chief Mayawati | गुजरात पालायन: मायावती का बीजेपी पर हमला, जिन्होंने वाराणसी से जिताया उनको ही गुजरात में बनाया जा रहा निशाना

फाइल फोटो

अहमदाबाद के आजपास इन दिनों एक अजीब सा नजारा देखने को मिल रहा है। यहां यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश के लोग पालायन कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात से यूपी और बिहार के पलायन कर रहे एक समूह को अहमदाबाद जिले में 'गुप्त' शरण मिली है। 25 लोगों के इस समूह को अहमदाबाद के फार्म हाउस में रखा गया है। यह फार्महाउस गुजरात गेटवे के पास है।

ऐसे में  बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी से जवाब मांगते हुए मायावती ने कहा है कि यह दुखद है कि जन लोगों ने मोदी को वोट देकर वाराणसी से जिताया, उन्हें गुजरात में निशाना बनाया जा रहा है। गुजरात की बीजेपी सरकार को लोगों को निशाना बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।


जानें क्या है मामला

शनिवार (6 अक्‍टूबर) को यूपी और बिहार के के 20 बसें यहां से भर के गई हैं। यानि की लोग तेजी से अपना घर छोड़ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में ये घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं जिस कारण से लोग अपना घर और काम सब छोड़कर मजबूरी में घर वापसी को तैयार हैं। 28 सितंबर को जिस बच्‍ची से बिहार के शख्‍स ने कथित तौर पर बलात्‍कार किया, उसे शनिवार को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। उसकी हालत खतरे से बाहर है। आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने पत्रकारों को बताय,टमुख्य रूप से छह जिले (हिंसा से) प्रभावित हुए है। मेहसाणा और साबरकांठा सबसे अधिक प्रभावित हुए है। इन जिलों में, 42 मामलें दर्ज किये गये है और अब तक 342 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान आरोपियों के नाम सामने आने के बाद और लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राज्य रिजर्व पुलिस (सीआरपी) की 17 कंपनियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा 'गैर-गुजराती के निवास क्षेत्रों और उन कारखानों में जहां वे काम करते हैं, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इन इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी है। गुजरात में हिंदीभाषी प्रवासियों पर हमले के बाद उनके पलायन को देखते हुए राज्य के औद्योगिक इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इस मामले में सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच राज्य सरकार ने सोमवार को उनसे लौटने की अपील की।

 गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिलाया भरोसा
 
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से हिंसा में शामिल नहीं होने की अपील की।  रूपाणी ने दावा किया कि पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के गहन प्रयासों के कारण स्थिति नियंत्रण में है औैर पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुयी है।

उन्होंने राजकोट में संवाददाताओं से कहा, ‘हम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और परेशानी की स्थिति में लोग पुलिस को बुला सकते हैं। हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे। उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों- क्रमश: योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार तथा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रूपाणी से बात की और हमलों को लेकर चिंता जतायी।

Web Title: who voted and made Modi win from Varanasi are being targeted in Gujarat says BSP Chief Mayawati

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे