VIDEO: जय श्रीराम नारों के बीच बीजेपी नेता को कार से खींचकर लात-घूंसों से पिटाई
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 6, 2018 17:23 IST2018-04-06T17:23:59+5:302018-04-06T17:23:59+5:30
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता ने बीजेपी राज्य सेक्रटरी श्यामपद मंडल पर हमला किया।

VIDEO: जय श्रीराम नारों के बीच बीजेपी नेता को कार से खींचकर लात-घूंसों से पिटाई
कोलकता, 6 अप्रैल: पश्चिम बंगाल के बांकुरा में कुछ बादमाशों ने बीजेपी के राज्य सेक्रटरी श्यामपद मंडल पर हमला कर दिया। खबरों के मुताबिक ये हमलावर बदमाश तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता हो सकते हैं। इस दौरान बदमाशों ने श्यामपद को कार से खींच कर बुरी तरह पीटा। उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना की वीडियो भी शेयर की है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक स्कॉर्पियो कार को मोड़कर लोग जा रहे थे, इतने में 8-10 लोगों ने गाड़ी पर हमला कर देते हैं। उसमें से एक बदमाश स्कॉर्पियो कार की बैक विंडो को तोड़ देता है। जिसके बाद बदमाशों ने राज्य सेक्रटरी श्यामपद मंडल को स्कॉर्पियो से खींचकर बुरी तरीके से पीटा। हमलावर जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे थे।
#WATCH Bankura: BJP State Secretary Shyamapada Mondal attacked, allegedly by TMC workers. #WestBengalpic.twitter.com/RSgwJbHYCp
— ANI (@ANI) April 6, 2018
हमला करने वालों में कई लोगों ने हेल्मेट भी पहन रखा था। जिससे यह पता चल रहा है कि ये हमलावर लोग बाइक पर आए थे। श्यामपद को बाहर खींचकर इन हमलावरों ने जमकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें- BJP स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, मोदी के डर से सांप-नेवला-कुत्ता साथ चुनाव लड़ रहे
इसके बाद कार में सवार अन्य लोग वहां से भाग निकले। पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ अरसे से बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प के मामले देखने को मिलते रहे हैं।