पश्चिंम बंगाल उपचुनाव: सबांग विधानसभा से जीती सीएम ममता की 'रानी', बीजेपी तीसरे नंबर पर

By IANS | Updated: December 24, 2017 15:08 IST2017-12-24T15:06:57+5:302017-12-24T15:08:57+5:30

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को सबांग विधानसभा सीट पर 64,192 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की।

West Bengal by-election: Rani Bhuniya of Trinamool Congress won from Sabang assembly, BJP at number three | पश्चिंम बंगाल उपचुनाव: सबांग विधानसभा से जीती सीएम ममता की 'रानी', बीजेपी तीसरे नंबर पर

पश्चिंम बंगाल उपचुनाव: सबांग विधानसभा से जीती सीएम ममता की 'रानी', बीजेपी तीसरे नंबर पर

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को सबांग विधानसभा सीट पर 64,192 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की। तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार गीता रानी भुनिया को 1,06,179 मत मिले जबकि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की उम्मीदवार रीता मंडल 41,987 वोट ही हासिल कर सकीं।

वहीं भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अंतरा भट्टाचार्य 37,476 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही। हालांकि इस उपचुनाव में पार्टी का प्रदर्शन सुधरा है 2016 के विधानसभा चुनावों में उसे केवल 5000 वोट मिले थे।

वहीं, एक साल पहले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कब्जा करने वाली कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार काफी खराब है, कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीब भौमिक 18,060 वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं। 

मानस भुनिया के इस्तीफा देने के बाद 21 दिसंबर को उपचुनाव हुए थे। अब वह अपनी नई पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं। तृणमूल उम्मीदवार गीता रानी मानस भुनिया की पत्नी हैं।

Web Title: West Bengal by-election: Rani Bhuniya of Trinamool Congress won from Sabang assembly, BJP at number three

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे