विजय रूपाणी ने गांधीनगर सचिवालय के प्रागंण में मंत्रिपरिषद् के साथ शपथ ली। राज्यपाल ओपी कोहली ने पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। नितिन पटेल को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। विजय रूपाणी की तरह ही नितिन पटेल दोबारा राज्य के उप मुख्यमंत्री बने।
विजय रूपाणी का शपथ ग्रहण लाइव:-
-किशोर कनानी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
-ईश्वर सिंह पटेल, वासणभाई गोपालभाई ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
-प्रदीप सिंह जडेजा, परबत पटेल ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ।
-जयेश रादड़िया, दिलीप ठाकोर ने मंत्री पद की शपथ ली।
-आदिवासी नेता गणपत वसावा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
-सौरभ पटेल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
-भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा, कौशिक पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली।
-आरसी फालडू ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, जामनगर दक्षिण से विधायक हैं आरसी।
-नितिन पटेल ने गुजरात के उपमुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ
-विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लगातार दूसरी बार राज्य के सीएम बने रूपाणी। विजय रूपाणी ने गुजराती भाषा में शपथ ली।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के सीएम, केंद्रीय मंत्री, समेत कई नेताओं से मुलाकात की
-पीएम मोदी शपथग्रहण स्थल पर पहुंचे
-विजय रूपाणी शपथग्रहण : एलके आडवाणी, राजनाथ सिंह, एमएल खट्टर, मनोहर पर्रिकर पहुंचे
-गांधीनगर: नीतीश कुमार, योगी, वसुंधरा राजे, फडणवीस, रमन सिंह पहुंचे
-गांधी नगर एयरपोर्ट से शपथग्रहण स्थल तक पीएम मोदी कर रहे रोड शो
-विजय रूपाणी के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी गुजरात पहुंचे
-गांधीनगर: शपथ लेने से पहले विजय रूपाणी पत्नी अंजलि संग पूजा के लिए पंचदेव मंदिर पहुंचे
रूपाणी और पटेल 22 दिसंबर को केंद्रीय पर्यवेक्षकों- वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में बीजेपी विधायक दल के नेता और उपनेता चुने गए थे। बीजेपी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 182 सदस्यीय सदन में 99 सीटें जीतकर सामान्य बहुमत हासिल किया था।