दिल्ली विधानसभा में रविदास मंदिर तोड़े जाने को लेकर हंगामा, आप ने भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी

By भाषा | Updated: August 22, 2019 16:42 IST2019-08-22T16:42:12+5:302019-08-22T16:42:12+5:30

आप नेताओं ने पोस्टर लेकर सदन के बीच में मार्च किया और नारेबाजी की जिसके बाद कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। सत्र के फिर से शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा जिसके बाद विधानसभा को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

Uproar over demolition of Ravidas temple in Delhi assembly, AAP slogans against BJP | दिल्ली विधानसभा में रविदास मंदिर तोड़े जाने को लेकर हंगामा, आप ने भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस महीने की शुरुआत में रविदास मंदिर को हटा दिया था।

Highlightsदिल्ली विधानसभा में आप विधायकों ने नारेबाजी की, सदन 45 मिनट के लिए स्थगितसदन में सबसे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को सत्तारूढ़ आप के सदस्यों ने अध्यक्ष के आसन के समीप आकर रविदास मंदिर तोड़ने को लेकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।

हंगामे कारण सदन को 45 मिनट के लिए स्थगित किया गया। विधानसभा सत्र की शुरुआत होते ही सदन में सबसे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, दोनों का हाल ही में निधन हो गया।

आप नेताओं ने पोस्टर लेकर सदन के बीच में मार्च किया और नारेबाजी की जिसके बाद कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। सत्र के फिर से शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा जिसके बाद विधानसभा को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस महीने की शुरुआत में रविदास मंदिर को हटा दिया था। दलित प्रदर्शनकारी बुधवार को मंदिर तोड़ने के विरोध में सड़कों पर उतरे, जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात की समस्या खड़ी हो गई थी।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की है। बुधवार रात को विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। 

Web Title: Uproar over demolition of Ravidas temple in Delhi assembly, AAP slogans against BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे