पीएम मोदी के विरोध में उतरे हिन्दू हृदय सम्राट नेता, पार्टी बनाकर लोकसभा चुनाव में देंगे टक्कर

By भाषा | Published: January 3, 2019 03:49 AM2019-01-03T03:49:33+5:302019-01-03T03:49:33+5:30

जोधपुर के एक दिवसीय दौरे पर आये तोगड़िया ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।

Togadia to form political party, will fight loksabha elections 2019 | पीएम मोदी के विरोध में उतरे हिन्दू हृदय सम्राट नेता, पार्टी बनाकर लोकसभा चुनाव में देंगे टक्कर

फाइल फोटो

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बुधवार को कहा कि वह एक महीने के भीतर एक राजनीति दल बनाएंगे और आगामी लोकसभा चुनावों में लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों को उतारेंगे। 

उन्होंने कहा कि पार्टी बनाने की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गई हैं। वह जल्द ही पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे।

जोधपुर के एक दिवसीय दौरे पर आये तोगड़िया ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और देश के लोगों को एक विकल्प की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, जम्मू कश्मीर में हिंदूओं को वापस लाने, युवाओं के रोजगार और किसानों के मुद्दे पर कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जल्द से जल्द राम मंदिर बनाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करके किसानों के मुद्दे हल करने और वालमार्ट के कारण बंद हुए छोटे उद्यमों और छह करोड़ दुकानों को फिर से खड़ा करने के एजेंडे पर काम करेगी।

Web Title: Togadia to form political party, will fight loksabha elections 2019