कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही अब निजी चैनलों के बजाय दूरदर्शन के कैमरे से दिखाई जाएगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 10, 2019 19:51 IST2019-10-10T19:51:34+5:302019-10-10T19:51:34+5:30

अगर निजी चैनल विधानसभा की कार्यवाही अपने दर्शकों को दिखाना चाहते हैं तो वह खुद को दुरदर्शन से जोड़ सकते हैं। हालांकि इस कदम से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्षी नेताओं ने इस कदम को ‘शर्मनाक कदम’ बताया है।

The proceedings of the Karnataka Legislative Assembly will now be shown through Doordarshan's cameras rather than private channels. | कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही अब निजी चैनलों के बजाय दूरदर्शन के कैमरे से दिखाई जाएगी

कुमारस्वामी ने धरने पर जाने की चेतावनी दी है।

Highlightsवहीं विधानसभा की सचिव एम के विशालक्षी ने पुष्टि की कि इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है।जद(एस) नेता ने कहा कि भाजपा जब विपक्ष में होती है तो वह स्वतंत्र मीडिया के लिए घड़ियाली आंसू बहाती है।

कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही अब निजी चैनलों के बजाय दूरदर्शन के कैमरे से दिखाई जाएगी। राज्य विधानसभा सचिवालय ने अब यह कार्य दूरदर्शन के सुपुर्द किया है।

हालांकि कांग्रेस और जद (एस) ने इस कदम की आलोचना की है। अगर निजी चैनल विधानसभा की कार्यवाही अपने दर्शकों को दिखाना चाहते हैं तो वह खुद को दुरदर्शन से जोड़ सकते हैं। हालांकि इस कदम से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्षी नेताओं ने इस कदम को ‘शर्मनाक कदम’ बताया है।

वहीं विधानसभा की सचिव एम के विशालक्षी ने पुष्टि की कि इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ इसे प्रतिबंध न कहें। एक प्रयोग के तौर पर अध्यक्ष (विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी) सभी (समाचार चैनलों) को दूरदर्शन के जरिए लिंक मुहैया कराने की व्यवस्था कर रहे हैं। यह कल से शुरू होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मीडिया साउंडबाइट ले सकती है।’’ तीन दिवसीय विधानसभा सत्र शुरू होने पर यह व्यवस्था बृहस्पतिवार से प्रभावी हो रही है। जद(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि वह जब मुख्यमंत्री थे तो पुलिस ने उन्हें यह कदम उठाने की सिफारिश की थी जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस विभाग ने निजी समाचार चैनलों को विधानसभा की कार्यवाही नहीं कवर करने देने की सिफारिश की थी लेकिन वह नहीं माने थे। जद(एस) नेता ने कहा कि भाजपा जब विपक्ष में होती है तो वह स्वतंत्र मीडिया के लिए घड़ियाली आंसू बहाती है।

कुमारस्वामी ने धरने पर जाने की चेतावनी दी है। वहीं कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने ट्वीट किया कि मीडिया को विधानसभा सत्र दिखाने से रोका जा रहा है। यह एक शर्मनाक कदम है। 

Web Title: The proceedings of the Karnataka Legislative Assembly will now be shown through Doordarshan's cameras rather than private channels.

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे