छत्तीसगढ़ सरकार 15 साल में माओवादी समस्या का समाधान नहीं कर पायी, हमने दो साल में किया
By भाषा | Updated: November 13, 2018 00:36 IST2018-11-13T00:36:34+5:302018-11-13T00:36:34+5:30
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह राज्य में अपने 15 साल के शासन में माओवादी समस्या का समाधान नहीं कर पायी

छत्तीसगढ़ सरकार 15 साल में माओवादी समस्या का समाधान नहीं कर पायी, हमने दो साल में किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह राज्य में अपने 15 साल के शासन में माओवादी समस्या का समाधान नहीं कर पायी, जबकि उन्होंने महज दो साल में अपने राज्य में वह कर दिखाया।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में सोमवार को 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। ये 18 निर्वाचन क्षेत्र माओवाद प्रभावित जिले में आते हैं।
बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार पिछले 15 साल से राज्य में सत्ता में है लेकिन माओवादी समस्या से निजात नहीं पा सकी। हमने बंगाल में महज दो साल में समस्या का समाधान किया।’’
ममता बनर्जी सरकार ने 2011 में सत्ता संभालने के बाद राज्य में माओवादियों के मजबूत गढ़ से उनका प्रभाव खत्म करने के लिए कदम उठाया था।
पोस्टा ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा जगधात्री पूजा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से व्यापारी और कारोबारी बहुत प्रभावित हुए।