थैंक यू मिस्टर जेटली प्रधानमंत्री मोदी का कहा समझाने के लिए: राहुल गांधी

By स्वाति सिंह | Updated: December 27, 2017 23:10 IST2017-12-27T22:48:39+5:302017-12-27T23:10:06+5:30

राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के आखिर में हैशटैग 'बीजेपी लाईज' यानी 'बीजेपी के झूठ' का इस्तेमाल भी किया है।

Thank you, 'Mr Jaitlie': Rahul Gandhi's stinging comeback | थैंक यू मिस्टर जेटली प्रधानमंत्री मोदी का कहा समझाने के लिए: राहुल गांधी

थैंक यू मिस्टर जेटली प्रधानमंत्री मोदी का कहा समझाने के लिए: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान पर हंसी उड़ाते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ''थैंक यू मिस्टर जेटली, देश को  यह याद दिलाने के लिए कि हमारे प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसका वह अर्थ नहीं होता, और जो अर्थ होता है, पीएम वह बात नहीं कहते।''

राहुल कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हुए इस ट्वीट के साथ कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के गुजरात में दिए भाषण की क्लिप भी पोस्ट की है, जिसमें प्रधानमंत्री साफ तौर पर गुजराती में कह रहे हैं, ''मणिशंकर अय्यर के घर में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर, पाकिस्तान के भूतपूर्व विदेश मंत्री, भारत के भूतपूर्व उप राष्ट्रपति और भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मणिशंकर अय्यर के घर में मीटिंग हुई। भाइयो-बहनों ये एक गंभीर बात है कि पाकिस्तान एक संवेदनशील मामला है, उस समय पाकिस्तान के हाई कमिश्नर के साथ इस प्रकार की गुप्त मीटिंग का कारण क्या है। और जब गुजरात में चुनाव चल रहा हो तब इस प्रकार की गुप्त मीटिंग का कारण बताएं। दूसरी बात, पाकिस्तान के पूर्व आर्मी डायरेक्टर जनरल अरशद रफीक यह बात कहे कि गुजरात में अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए साथ देना चाहिए।''

राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के आखिर में हैशटैग 'बीजेपी लाईज' यानी 'बीजेपी के झूठ' लिखा है।



 

दरअसल, वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देश के प्रति बचनबद्धता पर सवाल नहीं उठाए थे। जेटली के इस बयान के बाद गुजरात चुनाव के दौरान पैदा हुए इस विवाद को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच सदन में जारी गतिरोध पर विराम लग गया था। जेटली के बयान के बाद, कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री पर मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी को अस्वीकार्य करार दिया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चली।


 

Web Title: Thank you, 'Mr Jaitlie': Rahul Gandhi's stinging comeback

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे