शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर की गोलीबारी, तेज प्रताप यादव ने कहा- बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, जोर से कहिए नीतीश कुमार हैं

By सुमित राय | Updated: September 6, 2020 13:50 IST2020-09-06T13:50:13+5:302020-09-06T13:50:13+5:30

लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने पटना में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है।

tej pratap yadav attack on bihar government over firing on police in patna | शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर की गोलीबारी, तेज प्रताप यादव ने कहा- बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, जोर से कहिए नीतीश कुमार हैं

तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, जोर से कहिए नीतीश कुमार हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsपटना में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर शराब माफियाओं ने फायरिंग की थी।इस घटना पर आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है।

बिहार की राजधानी पटना में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर फायरिंग पर विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है। बता दें कि शनिवार को पटना में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर शराब माफियाओं ने फायरिंग की थी।

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा, "बिहार में बहार है, शराब की लड़ाई में राजधानी के बीचों-बीच गोलियों की बौछार है। जोर से कहिए 'नीतीश कुमार' है।" इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी की खबरों की पेपर कटिंग भी शेयर की है।

तेज प्रताप ने अपने दूसरे ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया और दावा किया कि शराब माफियाओं द्वारा पिटाई का वीडियो है। इसके साथ उन्होंने लिखा, "सुशासन, शराबबंदी और मजबूत प्रशासनिक व्यवस्थाओं को एकसाथ चिथड़े-चिथड़े होते इस विडियो को जरुर देखिए। पूर्ण शराबबंदी में शराब की खेप पकड़ने गई कुशासनी प्रहरियों को शराब माफियाओं द्वारा पिटाई और गोलीबारी की जाती है, फिर भी सुशासन है..! और हां घटना बिहार विधानसभा के नजदीक की है।"

बता दें कि पटना में शनिवार को आर ब्लॉक रेलवे लाइन के समीप शराब उतारे जाने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने गोलीबारी की थी। इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की थी। पुलिस पार्टी पर हुए इस हमले में एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया था, जबकि एक शराब तस्कर भी घायल हुआ था। दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

Web Title: tej pratap yadav attack on bihar government over firing on police in patna

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे