लाइव न्यूज़ :

तेज प्रताप यादव के तलाक वाले विवाद से दूर हैं पूर्व CM राबड़ी देवी, इस बार रखा छठ महापर्व का आयोजन

By एस पी सिन्हा | Updated: November 5, 2018 18:18 IST

लालू परिवार में साल 2016 में छठ नहीं हुआ था। लेकिन राबड़ी देवी ने बेटों की शादी के बाद छठ व्रत करने की बात कही थी।

Open in App

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर में चल रहे झगडे़ से दूर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इसबार छठ का पर्व करेंगी। दरअसल, इस महापर्व नजदीक आते ही सबकी निगाहें पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड यानि राबडी देवी पर चली जाती हैं। चूंकि छठ महापर्व को इस परिवार में हमेशा से धूमधाम से मनाया जाता है, ऐसे में इस बार भी लोगों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या लालू परिवार में छठ महापर्व का आयोजन होगा और राबडी देवी व्रत करेंगी या नही?

लालू परिवार में साल 2016 में छठ नहीं हुआ था। लेकिन राबड़ी देवी ने बेटों की शादी के बाद छठ व्रत करने की बात कही थी। उस समय उन्होंने कहा था कि बेटियों की शादी हो जाने के बाद इस पर्व में उनका हाथ बंटाने वाला कोई नहीं है, इस कारण तेजप्रताप और तेजस्वी के विवाह के बाद अब छठ करेंगी। इसके बाद राबड़ी देवी ने बीते साल 2017 में छठ किया था। हालांकि, अब तक उनके दोनों बेटों की शादी नहीं हुई है। लेकिन बडे बेटे तेजप्रताप की शादी के बाद बहू घर आ चुकी है और उम्मीद थी कि वो छठ करेंगी।

राबडी देवी के छठ करने को लेकर हाल के दिनों में सस्पेंस बन गया था क्योंकि एक तरफ जहां घर के मुखिया लालू प्रसाद यादव जेल में हैं तो दूसरी तरफ उनके परिवार में अंदरूनी विवाद चल रहा है। इस बीच राबडी देवी ने छठ करने की बात कही है। ऐसा माना जा रहा है कि राबडी देवी को इस बार छठ में बेटियों के साथ-साथ बहू की भी मदद मिलेगी। परिवार में बडे बेटे तेजप्रताप ने शादी के महज छह महीने के बाद ही बहू को तलाक की अर्जी देकर सभी को सकते में डाल दिया है। ऐसे में अभी राबडी देवी का छठ करना अनिश्चित ही लग रहा था, लेकिन राबडी देवी ने इस अनिश्चितता को दूर कर दिया है। यहां बता दें कि पिछले साल भी स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से राबडी देवी के छठ न मनाने को लेकर आशंका व्यक्त की थी। लेकिन परिवार के सहयोग से उन्होंने आखिरकार हिम्मत जुटा कर इस अनुष्ठान को किया था। बिहार में लालू आवास पर होने वाले इस पर्व की देश भर में चर्चा होती है।

तेज प्रताप वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल से पारिवारिक कलह

उधर, लालू-राबडी के बडे पुत्र तेज प्रताप के वैवाहिक जीवन में चल रही उथल-पुथल के कारण लालू प्रसाद यादव को गहरी ठेस पहुंची है। रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को देखकर यह साफ पता चल रहा है कि वह काफी तनाव में हैं। यही वजह है कि राजद प्रमुख की दिनचर्या भी बदल गई है। जानकारों के अनुसार लालू सुबह देर से उठ रहे हैं।

नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना समय से नहीं खा रहे हैं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए यह चिंता का विषय है। इसलिए लगातार उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है। आज लालू प्रसाद यादव फिर से सुबह 10 बजे उठे। करीब दो बजे नाश्ता किया। नाश्ता करने के बाद वह सो गये। जानकारी के अनुसार तेज प्रताप प्रकरण से पहले लालू प्रसाद यादव का दिनचर्या ठीक थी। वह सुबह समय पर उठ जाते थे। दिन के 10:30 बजे तक नाश्ता कर लिया करते थे, लेकिन आब उनकी दिनचर्या पूरी तरह असंतुलित हो गई है। उनका इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने बताया कि आज जब वह लालू प्रसाद यादव को देखने गये, तो उन्होंने बहुत कम बात की। शांत-शांत रहे। उनका शुगर लेवल सुबह लिया गया, तो वह 128 पाया गया।

लालू कर सकते हैं समस्या का निवारण

तेज प्रताप के कारण अभी सभी की निगाहें लालू परिवार पर टिकीं है। हर कोई यही दुआ कर रहा है कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी न टूटे। सूत्रों के मुताबिक तेजप्रताप ने कहा है कि मेरे मामा के लड़के ओम प्रकाश और नागमणी ने मुझे मोहरा बनाया है और अब हमारा तमाशा बना रहे हैं। ओम प्रकाश ने माता जी से पता नहीं क्या कहा, मुझे पता नहीं है। हमको फंसाया गया है। तेजप्रताप ने खुलासा किया था कि वे इस शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। घरवालों की जिद के कारण उन्होंने हामी भरी थी। लेकिन शादी के बाद से कभी भी सब कुछ सामान्य नहीं चला। ऐश्वर्या और मेरे में कोई भी समानता नहीं है, उसके विचार मेरे से जरा भी नहीं मिलते।

29 नवबंर को होगी सुनावाई

वहीं, तेजप्रताप ने सिविल कोर्ट में जो तलाक की अर्जी दायर की है, उसकी 29 नवंबर को सुनवाई होनी है। कहा जा रहा है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों में मनमुटाव शुरू हो गया था। शादी के बाद तेजप्रताप जहां भी जाते थे, वह अकेले ही होते थे। उनके साथ पत्नी ऐश्वर्या नहीं होती थी। ऐश्वर्या अपने पिता के घर रह रही थी। उनके धर्मगुरु ने लालू परिवार में बढती कलह के पीछे भी उनकी पत्नी ऐश्वर्या को ही जिम्मेदार ठहराया। अपने गुरु के सलाह के बाद पटना आने पर तेजप्रताप ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की। इस बीच जो एक बात निकल कर सामने आ रही है कि जिस दिन तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी डाली उस दिन से लगातार ऐश्वर्या राय अपने ससुराल यानी राबडी आवास में रह रही हैं। वो अपने सास और ननद की सेवा भी कर रही हैं।

बावजूद इसके नाराज तेजप्रताप का दिल पिघलने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबिक तेज ने ऐश्वर्या पर राजनीतिक स्वार्थ के लिए शादी करने का आरोप लगाया है। पटना सिविल कोर्ट में दायर अर्जी में तेजप्रताप ने लिखा है कि ऐश्वर्या उन्हें और उनके छोटे भाई तेजस्वी को लडवाना चाहती थीं और वह दोनों के बीच दीवार बनने की कोशिश कर रही थीं। तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी तीन सेट में दी है। पहले सेट में हिंदू विवाह अधिनियम 13 (1) के तहत तलाक का है।

दूसरे सेट में अधिनियम 14 (1) के तहत इसमें एक वर्ष के अंदर तलाक की मांग की गई है। तीसरे सेट में धारा 22 के तहत अदालत में सुनवाई की प्रक्रिया बंद कमरे में करने और इसको प्रकाशित नहीं करने की मांग की गई है। सिविल कोर्ट में दायर अर्जी में इस बात का भी जिक्र है कि उनके और उनकी पत्नी के बीच मारपीट तक की नौबत भी आई थी और यह सब कुछ लालू प्रसाद यादव की आंखों के सामने हुआ था। शिकायत के मुताबिक नौ जून और 11 जून को ऐश्वर्या ओर तेज प्रताप के बीच लडाई हुई थी और दोनों ने एकदूसरे पर पानी फेंक दिया था। इस दौरान मारपीट भी हुई थी। इसके पहले जुलाई ओर अगस्त महीने में भी ऐश्वर्या ओर तेज प्रताप में लडाई हुई थी।

आरोपों के मुताबिक ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका प्रसाद के लिए सारण लोकसभा का टिकट भी मांग रही थी। इसके लिए वह लगातार तेज प्रताप पर दबाव बना रही थी। इसकी वजह से उनके बीच विवाद भी हुआ था। हनीमून के मसले पर भी दोनों के बीच विवाद की बात कही जा रही है। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी इंडोनेशिया के बाली में हनीमून मनाने जाना चाहती थी। जबकि वे धार्मिक प्रवृति के होने की वजह से ऐसा नहीं चाहते थे। आरोपों में ऐश्वर्या को सिगरेट और शराब का शौकीन भी बताया गया है। इन तमाम आरोपों के बावजूद ऐश्वर्या और उनके पिता चुप हैं। अपनी अर्जी में तेजप्रताप ने लिखा है कि ऐश्वर्या मुझे मेरे छोटे भाई से लडवाना चाहती थी। वह कहती थी कि तेजस्वी तुमसे जलता है। तेज प्रताप ने अपनी अर्जी में तारीख के साथ जिक्र किया है कि 12 मई को हुई शादी के बाद 1 सितंबर तक दोनों के बीच क्या-क्या हुआ? उन्होंने अपनी अर्जी में लिखा है कि दो जून को ऐश्वर्या ने कहा था- तुम्हारे यहां सब गंवार हैं। अपनी अर्जी में तेजप्रताप ने यह भी लिखा है कि पत्नी उन्हें कानूनी मामलों में फंसाने की धमकी भी देती थी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी मामले में परिवार की दखलअंदाजी ऐश्वर्या को बर्दाश्त नहीं थी। उन्होंने लिखा है कि मीसा(तेज प्रताप की बडी बहन) ने किसी बात पर उसे समझाने की कोशिश की तो उसने कह दिया कि तुम कौन होती हो समझाने वाली? हालांकि, इस बीच राबड़ी आवास में अब भी सुलह का दौर जारी है।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवराबड़ी देवीतेज प्रताप यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतसरकारी बंगला 10 सर्कुलर रोड खाली कर नए बंगले 39 हार्डिंग रोड नहीं जाएंगे?, महुआ बाग स्थित अपने नवनिर्मित मकान में शिफ्ट होंगे लालू यादव

भारतमीडिया से दूर तेजस्वी यादव?, 15 दिनों से सवाल जवाब देने से कन्नी काट रहे राजद विधायक

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा