असम की बड़ी पार्टियों में एक ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के नेता और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि जिस दिन भारतीय जनता पार्टी बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक के बीच अंतर करना छोड़ देगी, उस दिन से उनका वोट सत्तारुढ़ पार्टी को जाने लगेगा।
दरअसल, ट्विटर पर दोनों नेताओं के बीच एक दिलचस्प संवाद तब शुरू हुआ जब भारत ने यरुशलम के इजरायल की राजधानी घोषित करने के अमेरिकी फैसले के खिलाफ यूएन में वोट दिया। इसके बाद अजमल ने सुषमा को टैग करते हुए भारत सरकार को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया था।
इस ट्वीट के बाद सुषमा ने भी दिलचस्प जवाब देते हुए कहा, 'शुक्रिया अजमल साहिब, अब आप भी हमारे लिए वोट कीजिए।'
सुषमा के इस ट्वीट के आते ही अजमल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए एक और ट्वीट किया और कहा, 'हमारा वोट भारत के लिए है मैडम। जिस दिन बीजेपी अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक में अंतर करना छोड़ देगी, हमारा वोट आपके लिए ही होगा।'
अजमल यहीं नहीं रूके सियासी चर्चाओं के शुरू होने से पहले ही एक और ट्वीट किया और कहा कि बीजेपी का समर्थन करने का कभी सवाल ही नहीं पैदा होता। अजमल ने लिखा, हमारा समर्थन मांगने के लिए मैं बीजेपी का आभारी हूं। मौजूदा परिस्थिति हालांकि इतनी सांप्रदायिक हो गई है। हम ऐसी सरकार का कभी हिस्सा नहीं बन सकते।