भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने दो दिवसीय नेपाल दौरे के तहत गुरुवार को काठमांडू पहुंच गई हैं। काठमांडू में उन्होंने सीपीएन-यूएमएल के नेता के. पी. ओली से मुलाकात की है। सीपीएन-यूएफएल सुषमा स्वराज और उनके प्रतिनिधिमंडल के स्वागत में रात्रि भोज का आयोजन किया है।
सीपीएन-यूएमएल के नेताओं और सुषमा स्वराज के बीच यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब ओली नेपाल में नई सरकार की कमान संभालने जा रहे हैं। ओली के साथ भारत के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं और ओली को चीन का करीबी समझा जाता है।सीपीएन-यूएफएल नेताओं से मुलाकात के बाद, विदेशमंत्री मधेशी नेताओं से मुलाकात करेंगी। सुषमा स्वराज इसके अलावा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' से मुलाकात करेंगी।