भारत लौटी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से की मुलाकात

By कोमल बड़ोदेकर | Published: December 26, 2017 03:03 PM2017-12-26T15:03:56+5:302017-12-26T17:03:39+5:30

पाकिस्तान में कुलभूषण से मुलाकात कर उनकी मां अवंतिका और पत्नी चेतनकुल वापस भारत लौट आई हैं

Kulbhushan Jadhav’s mother, wife meet Sushma Swaraj in New Delhi | भारत लौटी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से की मुलाकात

भारत लौटी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से की मुलाकात

पाकिस्तान में कुलभूषण से मुलाकात कर उनकी मां अवंतिका और पत्नी चेतनकुल वापस भारत लौट आई हैं। उन्होंने नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान विदेश सचिव एस. जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार भी वहां मौजूद रहे। उन्होंने बीते सोमवार पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के आगा शाही ब्लॉक में कुलभूषण से मुलाकात की थी।



 

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में कथित जासूसी के आरोप में पिछले 21 महीनें से बंद है। इस दौरान पहली बार जाधव और उनके परिवार की मुलाकात हुई। मुलाकात के लिए उन्हें महज 30 मिनट की मौहलत मिली थी।

इस मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने संकेत दिए हैं कि यह मुलाकात आगे भी हो सकती है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने जाधव की पत्नी चेतनकुल और मां अवंतिका से जाधव की मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, "यह अंतिम मुलाकात नहीं है, मुझे यह स्पष्ट रूप से कहना है।

Web Title: Kulbhushan Jadhav’s mother, wife meet Sushma Swaraj in New Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे