मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा है कि अगर मामले में सीबीआई ने एफआइआर दर्ज की है, तो यह उनकी मजबूरी है। उन्होंने कहा, 'एफआईआर मुंबई में दर्ज है और मुंबई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बिहार में अचानक एफआईआर दर्ज है। इसकी क्या जरूरत है? पुलिस पर कुछ भरोसा रखें। हर पुलिस अपने राज्य में एक प्रतिष्ठा रखती है, अगर आप इसमें हस्तक्षेप करते हैं तो मामला और बिगड़ जाता है।'
राउत ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह केंद्र के अंतर्गत आता है और सरकार की अपनी मजबूरियां हैं। बिहार सरकार ने एक सिफारिश की जब उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था। मेरे अंगने में तुम क्या हो? जांच यहां हो रही है।'
सुशांत के अपने पिता से रिश्ते अच्छे नहीं थे: राउत
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि अभिनेता के अपने पिता से रिश्ते अच्छे नहीं थे। उसी पिता को बरगलाकर बिहार में एफआईआर दर्ज कराई गई है। राउत ने सुशांत व उसके पारिवारिक संबंधों पर टिप्पणी करते हुए सनसनीखेज दावा किया कि पिता द्वारा किया गया दूसरा विवाह उसको स्वीकार नहीं था। इसलिए पिता से उसका भावनात्मक संबंध शेष नहीं बचा था। सुशांत मुंबई में रहता था। इस पूरे दौर में वह कितनी बार पटना गया, पिता व अन्य रिश्तेदारों से कितनी बार मिला, यह तथ्य भी सामने आना चाहिए।
वहीं, शिवसेना नेता व राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार और दिल्ली में जिस तरह की राजनीति की जा रही है, मैं मानता हूं कि महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही है। इसके साथ ही राउत ने कहा कि मुंबई पुलिस सक्षम है और सच्चाई को सामने लाने की पूरी कोशिश कर रही है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में पिछले दिनों बिहार व महाराष्ट्र पुलिस आमने-सामने थी। इसके बाद दोनों राज्य की सरकार ने इस मामले में बयान देकर साफ कर दिया कि यह मामला अब सिर्फ दो राज्यों की पुलिस की नहीं बल्कि अब यह मामला राजनीतिक होकर दो राज्यों की सरकार के बीच का हो गया है।