नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार (16 अगस्त) को ट्वीट कर कहा है कि 16 मई, 2014 को हिंदुत्व के लिए युद्ध शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि भारत में 15 अगस्त 1947 को देश के अंदर छिपे हुए पश्चिमीकरण से मुक्ति के लिए तीसरे युद्ध की शुरुआत हुई थी।
रविवार (16 अगस्त) को किए अपने ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, ''ब्रिटिश साम्राज्यवाद से भारत की मुक्ति का पहला युद्ध 1857 में हुआ था। दूसरा युद्ध 21 अक्टूबर, 1943 को हुआ था। देश के अंदर गुप्त पश्चिमीकरण से मुक्ति का तीसरा युद्ध 15 अगस्त, 1947 को शुरू हुआ और 16 मई, 2014 को हिंदुत्व के लिए शुरू हुआ।''
बता दें, 16 मई 2014 को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और केंद्र में कांग्रेस को हटाकर सरकार बनाई थी। बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले रिकॉर्ड तौर वोट मिले थे। सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर हिंदू अधिकारों और हिन्दुत्व के बारे में बात करते हैं। राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कई बार अपनी आवाज बुलंद की है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीते 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया है। इस माैक पर पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी और संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत भी मौजूद थे।