जमानत पर बाहर आए पी. चिदंबरम को स्टालिन ने किया फोन, सेहत का हालचाल लिया

By भाषा | Published: December 5, 2019 01:29 PM2019-12-05T13:29:56+5:302019-12-05T13:29:56+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में एक दिन पहले ही जमानत पर बाहर आए हैं। द्रमुक की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक स्टालिन ने 74 वर्षीय चिदंबरम की सेहत का हालचाल लिया। 

Stalin calls P. Chidambaram who comes out on bail, and takes care of his health | जमानत पर बाहर आए पी. चिदंबरम को स्टालिन ने किया फोन, सेहत का हालचाल लिया

चिदंबरम ने संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसदों के साथ, प्याज की कीमतों पर हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Highlightsपी चिदंबरम तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद बृहस्पतिवार को संसद पहुंचे और कहा कि सरकार संसद में उनकी आवाज दबा नहीं सकती।चिदंबरम 106 दिन तिहाड़ जेल में बिताने के बाद बुधवार को रिहा हुए जब उच्चतम न्यायालय से उन्हें जमानत मिल गई।

द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से फोन पर बात की और उनका हालचाल पूछा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में एक दिन पहले ही जमानत पर बाहर आए हैं। द्रमुक की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक स्टालिन ने 74 वर्षीय चिदंबरम की सेहत का हालचाल लिया। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद बृहस्पतिवार को संसद पहुंचे और कहा कि सरकार संसद में उनकी आवाज दबा नहीं सकती। चिदंबरम 106 दिन तिहाड़ जेल में बिताने के बाद बुधवार को रिहा हुए जब उच्चतम न्यायालय से उन्हें जमानत मिल गई।

चिदंबरम ने संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसदों के साथ, प्याज की कीमतों पर हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि वह आज मीडिया से भी संवाद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वापस आकर खुश हूं। सरकार संसद में मेरी आवाज नहीं दबा सकती।’’

कांग्रेस सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्याज की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया जिसमें पी चिदंबरम के अलावा गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा, के सुरेश, कार्ति चिदंबरम आदि ने हिस्सा लिया । कांग्रेस सांसदों के हाथों में पोस्टर थे जिस पर लिखा था ‘‘महंगाई पर प्याज की मार, बंद करो मोदी सरकार ’’।

वे प्याज की कीमत कम करने के लिये कदम उठाने की मांग भी कर रहे थे । कांग्रेस सांसद अपने साथ एक टोकरी प्याज भी लेकर आए थे । गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा था कि सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये कई कदम उठाये हैं जिनमें इसके भंडारण से जुड़े ढांचागत मुद्दों का समाधान निकालने के उपाय शामिल हैं। 

Web Title: Stalin calls P. Chidambaram who comes out on bail, and takes care of his health

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे