'2019 में बीजेपी को नहीं मिला बहुमत तो प्रणब मुखर्जी बन सकते हैं प्रधानमंत्री'

By पल्लवी कुमारी | Published: June 10, 2018 05:17 AM2018-06-10T05:17:27+5:302018-06-10T05:17:27+5:30

शिवसेन पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में शनिवार 9 जून को संपादकीय लिखा गया। जिसमें शिवसेना ने कहा कि अगर भाजपा 2019 के आम चुनावों में बहुमत हासिल करने में नाकाम रही तो प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार हो सकते हैं।

Shiv sena said pranab mukherjee consensus pm candidate if BJP lacks majority 2019 election | '2019 में बीजेपी को नहीं मिला बहुमत तो प्रणब मुखर्जी बन सकते हैं प्रधानमंत्री'

'2019 में बीजेपी को नहीं मिला बहुमत तो प्रणब मुखर्जी बन सकते हैं प्रधानमंत्री'

मुंबई, 10 जून:  'अगर 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिलती है तो प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री बन सकते हैं।' ये बयान दिया है शिवसेना ने। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना कितने तल्ख हो चुके हैं वह इस बयान से पता चलता है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने पर शिवसेना ने बीजेपी और संघ पर यह तंज कसा है। 

शिवसेन पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में शनिवार 9 जून को संपादकीय लिखा गया। जिसमें शिवसेना ने कहा कि अगर भाजपा 2019 के आम चुनावों में बहुमत हासिल करने में नाकाम रही तो प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार हो सकते हैं।

RJD में फूट, तेजप्रताप बोले-पार्टी नेता नहीं उठाते फोन, भाई तेजस्वी तो मेरे कलेजे का टुकड़ा

मुखपत्र 'सामना संपादकीय में आगे लिखा है, "प्रणब मुखर्जी को बुलाने के पीछे संघ की यही योजना रही होगी। जो भी एजेंडा होगा वह 2019 के चुनाव के बाद सबके सामने आ जाएगा। उस वक्त बीजेपी के पास बहुमत नहीं होगा। देश में माहौल भी ऐसा ही है। ऐसे में लोकसभा त्रिशंकु रही और मोदी के साथ अन्य दल खड़े नहीं रहे तो प्रणब मुखर्जी को ‘सर्वमान्य’ के रूप से प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाया जा सकता है।'

संपादकीय में आगे लिखा, संघ ने कभी शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे को मंच पर आने का न्योता नहीं दिया और अब इफ्तार पार्टी कर मुसलमानों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। 

इश संपादकीय में प्रणब मुखर्जी के बारे में लिखा गया- "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंच पर गुरुवार को प्रणब मुखर्जी गए। इस पर खूब हो-हल्ला हुआ। कांग्रेसी नासमझ हैं, इसीलिए उन्होंने इस पर हंगामा किया। प्रणब तो दो पहले ही कह चुके थे कि उन्हें जो कहना है नागपुर जाकर ही कहेंगे। ऐसा लगा था कि प्रणब नागपुर जाकर कोई बम धमाका करेंगे, लेकिन यह तो फुस्सी बम निकले।"

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में भाग लिया और संबोधित किया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Shiv sena said pranab mukherjee consensus pm candidate if BJP lacks majority 2019 election

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे