बीजेपी की एक और सहयोगी ने किया AAP के धरने का समर्थन, कहा- केजरीवाल का प्रयोग अनूठा

By स्वाति सिंह | Published: June 18, 2018 02:12 PM2018-06-18T14:12:45+5:302018-06-18T14:12:45+5:30

शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इस मामले में उनसे बात की है। उनका कहना है कि केजरीवाल के पास इतना हक है कि वह दिल्ली के लिए कुछ करें।

Shiv Sena leader Sanjay Raut supports Delhi CM Arvind Kejriwal says, type of movement he started is unique | बीजेपी की एक और सहयोगी ने किया AAP के धरने का समर्थन, कहा- केजरीवाल का प्रयोग अनूठा

Pic:ANI

मुंबई, 18 जून: शिव सेना के नेता संजय राउत ने सोमवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा 'जिस प्रकार का आंदोलन अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं वह बहुत ही अनूठा है। उन्होंने बताया कि शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इस मामले में उनसे बात की है। उनका कहना है कि केजरीवाल के पास इतना हक है कि वह दिल्ली के लिए कुछ करें।  उनका चुनाव जनता ने किया है।  जो भी हो रहा है वह डेमोक्रेसी के लिए सही नहीं है।  


बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर में बीते 7 दिनों से धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट के ने सीएम केजरीवाल के धरने के गैरसंवेधानिक करार देते हुए कहा है कि आप किसी के घर और दफ्तर में धरने पर नहीं बैठ सकते। कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील से दो टूक पूछा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपराज्यापाल अनिल बैजल के दफ्तर में धरने की अनुमति किसने दी है जो वे धरने पर बैठे हैं। 

हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील को इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि, आप ऐसे किसी के घर में या ऑफिस में जबरन घुसकर धरना नहीं दे सकते। हाई कोर्ट ने कहा कि यह पूरी तरह असवैंधानिक है। इसे धरना नहीं कहा जा सकता। हाई कोर्ट की इस फटकार के बाद हो सकता है कि अब जल्द ही मुख्यमंत्री केजरीवाल को एलजी हाऊस खाली करना पड़े।

वहीं, इस मामले में आईएएस एसोसिएशन की ओर से आईएएस अधिकारी मनीषा सक्सेना ने कहा कि, हम ये बता देना चाहते हैं कि हम हड़ताल पर नहीं है। मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली की जनता में भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जानकारी पूरी तरह झूठी और आधारहीन है जिसमें वे यह कह रहे हैं कि दिल्ली में आईएएस अधिकारी हड़ताल पर हैं।

उन्होंने कहा कि हम समय पर मीटिंग्स में शामिल हो रहे हैं। सभी डिप्टी ऑफिसर अपना काम कर रहे हैं। हम कभी-कभी छुट्टियों पर भी काम कर रहे हैं। वहीं आईएएस एसोसिएशन की ओर से आईएएस अधिकारी वर्षा जोशी ने कहा कि, हमें अपना काम करने दें और आप अपना करें। हम अपने आप को डरा हुए और पीड़ित महसूस कर रहे हैं क्योंकि हमे पूरी तरह से राजनीतिक कारणों से उपयोग किए जा रहे है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Shiv Sena leader Sanjay Raut supports Delhi CM Arvind Kejriwal says, type of movement he started is unique

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे