कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक बन सकती हैं सपना चौधरी, सोनिया गांधी से मिलने पहुंची जनपथ

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 23, 2018 13:55 IST2018-06-23T13:55:32+5:302018-06-23T13:55:32+5:30

सपना चौधरी ने कहा कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आएंगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं। सपना ने बताया कि वह प्रियंका गांधी की बहुत बड़ी फैन हैं।

Sapna Chaudhary will campaign and support for congress, she meet sonia gandhi | कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक बन सकती हैं सपना चौधरी, सोनिया गांधी से मिलने पहुंची जनपथ

कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक बन सकती हैं सपना चौधरी, सोनिया गांधी से मिलने पहुंची जनपथ

नई दिल्ली, 23 जून: हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना चौधरी जल्द ही अपना राजनीति की ओर रूख कर सकती है। इन खबरों की चर्चा तब से ज्यादा है जब शुक्रवार को कांग्रेस ऑफिस में सपना चौधरी पहुंची थी। इसके बाद सपना चौधरी 10 जनपथ में जाकर सोनिया गांधी से भी मिलने की कोशिश की लेकिन सोनिया का वक्त नहीं मिलने की वजह से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।

इसी दौरान जब सपना को राजनीति में आने के लिए पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ मना कर दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि अगर कोई अच्छा मौका मिला तो वह भविष्य में राजनीति की ओर रूख कर सकती हैं।

अरुण जेटली ने ब्लॉग में कांग्रेस पर साधा निशाना, राहुल से पूछा- कौन है मानवाधिकारों का दुश्मन?

सपना चौधरी ने कहा कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आएंगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं। सपना ने बताया कि वह प्रियंका गांधी की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से मिलने वह फिर दोबारा आएंगी। 

 सपना चौधरी ने यह भी कहा, सोनिया गांधी और कांग्रेस ने देश के लिए काफी काम किया है। वह उनसे काफी प्रभावित हैं। सपना ने बताया कि उनके मुलाकात करने की मंशा के पीछे कोई मकसद नहीं है बस वह मिलना चाहती हैं। सपना ने कहा कि हर किसी की जिंदगी में अच्छा-बुरा वक्त आता है, लेकिन जब अच्छा वक्त आए तो उसे जाने नहीं देना चाहिए। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Sapna Chaudhary will campaign and support for congress, she meet sonia gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे