पंजाब: माइनिंग माफिया ने आप विधायक पर किया जानलेवा हमला, तीन गिरफ्तार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 22, 2018 07:48 PM2018-06-22T19:48:58+5:302018-06-22T19:48:58+5:30

अकाली दल और भाजपा के नेताओं ने राज्यपाल वी.पी.सिंह बदनौर को ज्ञापन देकर कहा है कि रेत माफिया के विधायकों व अफसरों पर हमलों और राज्य में बढ़ रही गैर कानूनी गतिविधियों की न्यायिक जांच कराई जाए।

AAP MLA Punjab amarjeet singh Was Attacked by Mining Mafia, 3 Accused arrested | पंजाब: माइनिंग माफिया ने आप विधायक पर किया जानलेवा हमला, तीन गिरफ्तार

पंजाब: माइनिंग माफिया ने आप विधायक पर किया जानलेवा हमला, तीन गिरफ्तार

चंडीगढ़, 22 जून:( बलवंत तक्षक) पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ को लाठियों से पीट-पीटकर घायल करने के मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रोपड के डिप्टी कमिश्नर से मामले की रिपोर्ट मांगी है। 

उन्होंने कहा है कि राज्य में अराजकता को सहन नहीं किया जाएगा। रोपड़ के एसएसपी रजबचान सिंह संधू के मुताबिक विधायक संदोआ पर कातिलाना हमले के मामले में जसविंदर सिंह, मंजीत सिंह और अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले के मुख्य आरोपी बेईहारा ग्राम पंचायत के सरपंच अजविंद्र सिंह और एक अन्य हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टियां जगह-जगह छापेमारी कर रही है। 

अरुण जेटली ने ब्लॉग में कांग्रेस पर साधा निशाना, राहुल से पूछा- कौन है मानवाधिकारों का दुश्मन?

 हमलावरों के खिलाफ धारा-307, 353, 186, 295 ए, 148 व 149 आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धारा-25 27 54 और 59 के तहत मामले दर्ज किये गए हैं। गौरतलब है कि नूरपुर बेदी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें आ रही थीं। इसी सिलिसले में आप के विधायक संदोआ जायजा लेने मौके पर पहुंचे थे। सतलुज दरिया पर अवैध खनन के काम में लगे लोगों ने अचानक संदोआ और उनके गनमैन पर लाठियों और पत्थरों से हमला बोल दिया। इस हमले में संदोआ, उनके गनमैन और निजी सहायक बुरी तरह से जख्मी हो गए।

अकाली दल और भाजपा के नेताओं ने राज्यपाल वी.पी.सिंह बदनौर को ज्ञापन देकर कहा है कि रेत माफिया के विधायकों व अफसरों पर हमलों और राज्य में बढ़ रही गैर कानूनी गतिविधियों की न्यायिक जांच कराई जाए। विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा का आरोप है कि संदोआ पर हमले से साफ हो गया है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: AAP MLA Punjab amarjeet singh Was Attacked by Mining Mafia, 3 Accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे