छत्तीसगढ़ चुनावः समाजवादी पार्टी ने घोषित की उम्मीदवारों पहली सूची, दंतेवाड़ा से इस दिग्गज को मिला टिकट
By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 21, 2018 14:39 IST2018-10-21T14:39:23+5:302018-10-21T14:39:23+5:30
नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा को सपा ने टिकट दिया गया है।

छत्तीसगढ़ चुनावः समाजवादी पार्टी ने घोषित की उम्मीदवारों पहली सूची, दंतेवाड़ा से इस दिग्गज को मिला टिकट
समाजवादी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पहले चरण के लिए तीन और दूसरे चरण के लिए छह उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा को सपा ने टिकट दिया गया है। इस चुनाव में वो कांग्रेस से चुनाव लड़ रही अपनी मां और वर्तमान विधायक देवती कर्मा को चुनौती देंगे।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। सपा ने बीजापुर से संतोष सुमन, जगदलपुर से बिमलेश दुबे और दंतेवाड़ा से छबिंद्र वर्मा को टिकट दिया है। दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होंगे। इसके लिए सपा ने नवीन गुप्ता, योगेंद्र, भोई, जिबन सिंह यादव, मुकेश लहारे, अमरनाथ अगरवाल और सुभेंद्र सिंह यादव को क्रमशः रायपुर पश्चिम, बसना, अकलतरा, पामगढ़, कोरबा और वैशाली नगर से टिकट दिया है।
